पूज्य गुरु जी ने आज ये दो नए मानवता भलाई कार्य शुरू करवाए

Ram Rahim

बरनावा। (सच कहूँ न्यूज) परम पिता शाह सतनाम जी महाराज का 63वां पावन एमएसजी महारहमोकर्म (गुरुगद्दीनशीनी) दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित एमएसजी भंडारे पर पूज्य गुरु जी ने आॅनलाइन गुरुकुल के माध्यम से करोड़ों साध-संगत को दर्शन दिए। पूज्य गुरु जी ने सभी साध-संगत को एमएसजी महारहमोकर्म दिवस की बधाई दी। पूज्य गुरु जी ने फरमाया कि भगवान खुशियां दे। सबको बहुत-बहुत आशीर्वाद। मालिक सबको खुशियों से नवाजे। वहीं इस दौरान पूज्य गुरु जी ने दो मानवता भलाई कार्य शुरू करवाए है।

यह भी पढ़ें:– पूज्य गुरु जी ने परम पिता जी की गुरुगद्दीनशीनी दिवस वाली दिखाई तस्वीर

155वां मानवता भलाई कार्य:

एक दिन की सैलरी निकालने लिए | जो नौकरी करते हैं या बिजनेस थोड़ा कोशिश करे एक दिन की सैलरी आप निकाल के रखें। दीन-दुखियों के मदद के लिए अपने घर में, अपने बैंक में या कहीं भी (paid campaign)

156वां मानवता भलाई कार्य:

Faster campaign
अपनी-अपनी गाड़ियों में first aid kit रखेंगे। अगर कोई रास्ते में तड़फता मिल जाता है उस पर डॉक्टरों से लिखवाके के रखे किसको क्या दिया जा सकता है। वहीं इन दोनों कामों की शुरूआत पूज्य गुरु जी व रूह दी हनीप्रीत इन्सां ने की। पूज्य गुरु जी व रूह दी की ओर से 50 first aid kit किट उन सेवादारों को दी जो नशा छोड़ने के अभियान में दूर-दराज तक उनको जाना पड़ता है।

जानें, 156 मानवता भलाई कार्यों की लिस्ट

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।