कार व गैस सिलंडरों से भरी पिकअप गाड़ी में भयानक टक्कर, दो की मौत

Road Accident, Bhatinda, Two Dead 

तेज रफ़्तार बनी हादसे का कारण, डिवाईडर तोड़ जीप से टकराई कार

  • थाना प्रमुख ने अपनी गाड़ी में घायलों को पहुंचाया अस्पताल

बठिंडा/संगत मंडी (मनजीत नरूआणा)। बठिंडा -बादल सड़क पर गांव चक्क अतर सिंह वाला में कार व गैस सिंलडरों से भरी गाड़ी की आमने -सामने टक्कर में दो व्यक्तियों की मौत व दो के गंंभीर रूप से घायल होने का मामला सामने आया है। हादसे का कारण कार की तेज रफ़्तार बताया जा रहा है।

एकत्रित की जानकारी अनुसार दोपहर के समय होंडा सीटी कार सवार अंमृतपाल सिंह पुत्र गुरमीत सिंह व नवजोत सिंह पुत्र जसवंत सिंह निवासी ख्योवाली अपने गांव से बठिंडा की तरफ जा रहे थे जबकि भारत गैस कंपनी की एजेंसी के कर्मचारी बलदेव सिंह पुत्र गुरजंट सिंह व कुलवंत सिंह पुत्र राम सिंह निवासी बादल अपनी बोलेरो पिकअप गाड़ी के द्वारा गांव नन्दगढ़ में गैस सिलंडरों की सप्लाई देकर वापिस बादल जा रहे थे।

वाहनों को सड़क से एक तरफ करवा कर यातायात को करवाया बहाल

जब दोनों वाहन उक्त स्थान पर पहुंचे तो तेज रफ़्तार कार बेकाबू हो कर सड़क के बीच लगे डिवायडर को तोड़ते हुई सीधी पिकअप गाड़ी के साथ टकरा गई। हादसे का पता चलते ही जहां गांववासी बड़ी संख्या में घटनास्थल पर पहुंचे वहीं थाना नन्दगढ़ के प्रमुख सुनील कुमार भी पुलिस पार्टी सहित घटनास्थल पर पहुुंचे, जिन्होंने वाहनों को सड़क से एक तरफ करवा कर यातायात को बहाल करवाया।

कार सवार घायलों की हालत बनी हुई है नाजुक

हादसे दौरान सभी गंभीर घायलों को बठिंडा के अस्पताल पहुंचाया गया जहां पिकअप सवार बलदेव सिंह व कुलवंत सिंह की ईलाज दौरान मौत हो गई जबकि कार सवार दोनों व्यक्तियों की हालत नाजुक बनी हुई है।

हादसे दौरान थाना प्रमुख ने निभाई दोहरी ड्यूटी

हादसे दौरान थाना प्रमुख सुनील कुमार द्वारा तुरंत मौके पर पहुंचे जिन्होंने तुरंत हादसा ग्रस्त वाहनों को तरफ करवा कर सभी घायलों को गाड़ी में से बाहर निकाल कर अपने सरकारी गाड़ी में बैठाकर ईलाज के लिए बठिंडा के अस्पताल पहुंचाया ।

गांववासियों का कहना है कि थाना प्रमुख द्वारा अपनी ड्यूटी के साथ-साथ अपना इंसानियत का फर्ज पहचानते हादसे दौरान घायलों की हर संभव मदद करते उनको ईलाज के लिए वह खुद बठिंडा छोड़ कर आए हैं।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।