भयानक सड़क हादसे में 7 की मौत

Road Accident, Died, Case, Truck, Punjab

मृतकों में एक ही परिवार के चार सदस्य शामिल

  • पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ किया मामला दर्ज

मानसा/भीखी(सुखजीत मान/डीपी जिन्दल। कस्बा भीखी नजदीक घटित हुए भयानक सड़क हादसे दौरान एक ही परिवार के चार सदस्यों सहित 7 जनों की मौत हो गई। इनोवा गाड़ी व ट्रक दरमियान हुआ यह हादसा इतना भयानक था कि इनोवा गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। जानकारी के अनुसार इनोवा गाड़ी (सीएच 01 बीए 7487) में सवार 14 जने चंडीगढ़ के पास के नवां गांव से राजस्थान में स्थित किसी धार्मिक स्थान के लिए जा रहे थे।

जब यह गाड़ी भीखी-सुनाम रोड पर स्थित ‘दीपाली पैलेस’ के नजदीक पहुंची तो ओवरटेक के चक्कर में इनोवा गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया, जिसके निष्कर्ष के तौर पर उसके सामने से आ रहे एक ट्रक (पीबी 13 एए 8935) के साथ जोरदार टक्कर हो गई। ट्रक का अगला हिस्सा टूट कर पिछले टायरों के नीचे जा पहुंचा और मौके पर ट्रक का तेल टेंक भी फट गया, जिसके निष्कर्ष के तौर पर इनोवा में सवार 6 जनों की मौके पर ही मौत हो गई और एक व्यक्ति ने मानसा के सिविल अस्पताल में पहुंच कर दम तोड़ दिया।

मृतकों में 3 युवक, 2 महिलाएं व 2 बच्चे शामिल हैं। सड़क हादसे में मृतक व्यक्तियों व घायलों को गाड़ी की छत तोड़कर बाहर निकाला गया। घायलों की गंभीर हालत को देखते मानसा के सिविल अस्पताल रैफर किया गया है। मृतकों में एक ही परिवार के 4 सदस्यों की पहचान हो चुकी है, जिनमें प्रताप सिंह, उसका बेटा अनिल कुमार, बहु आरती पत्नी सुनील कुमार व उसका पोता ऋतिक शामिल हैं।

तीन मृतकों की अभी कोई पहचान नहीं पाई है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही भीखी थाना प्रमुख परमजीत सिंह संधू के नेतृत्व में पुलिस पार्टी मौके पर पहुुंची और घायलों की गंभीर हालत को देखते उनको मानसा के सिविल अस्पताल में रैफर कर दिया गया है।

जिला प्रशासन द्वारा एसएसपी परमबीर सिंह परमार, डीएसपी करनबीर सिंह, एडीसी गुरिन्दरपाल सिंह सहोता, एसडीएम लतीफ अहमद, सिविल सर्जन मानसा डॉ. सुनील पाठक ने घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया व सिविल सर्जन मानसा ने घायलों की संभाल के लिए अधिकारियों को सख़्त निर्देश दिए और भीखी अस्पताल पहुंच कर घायलों संबंधी जानकारी हासिल की। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। भीखी पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।