हादसा: तेज रफ़्तार ने छीनी युवक की जिंदगी

Road Accident, Delhi, Racing, Super Bike, Died

नई दिल्ली: राजधानी में अपने 2 दोस्तों के साथ सुपर बाइक से रेस लगा रहे एक लड़के की हादसे में मौत हो गई। रेस के दौरान 24 साल के हिमांशु बंसल ने कंट्रोल खो दिया और उसकी बाइक एक कॉलेज की दीवार से टकरा गई। हादसा मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन इलाके में हुआ।

पुलिस ने बताया कि ये हादसा सोमवार रात हुआ। हिमांशु विवेक विहार का रहने वाला था। वह अपने दो दोस्तों गाजी और लक्ष्य के साथ कनॉट प्लेस से एक पार्टी करके लौट रहा था। तीनों अपनी बाइक से रेस लगा रहे थे। पुलिस ऑफिशियल्स ने बताया कि जब हिमांशु मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन के पास पहुंचा तो वहां एक बुजुर्ग सड़क पार करा था, उसे बचाने के चक्कर में हिमांशु ने ब्रेक लगाए, लेकिन इससे उसका कंट्रोल बिगड़ गया। लिहाजा बाइक लेडी इरविन कॉलेज की दीवार से जा टकराई।

200 की स्पीड से बाइक चला रहा था हिमांशु

हिमांशु Benelli TNT 600i से रेस लगा रहा था। ये एक सुपर बाइक है जो कुछ सेकंड में ही 200 kmph की स्पीड पकड़ लेती है। जब हादसा हुआ तो बाइक की स्पीड इतनी ही थी। बाइक दीवार से टकराने के बाद हिमांशु गिर गया। उसका हेलमेट भी निकल गया, जो चकनाचूर हो गया। उसकी बाइक कम से कम 100 मीटर स्पिन की। हिमांशु के सिर पर काफी चोट आई। उसका चेहरा भी बुरी तरह जख्मी हो गया। जख्मी हिमांशु को हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे डेड घोषित कर दिया।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।