लूटपाट व चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार

Sirsa
Sirsa: लूटपाट व चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार

नशे की पूर्ति के लिए वारदात को देते थे अंजाम, 6 वारदातें कबूली

सच कहूँ/सुनील वर्मा
Sirsa। जिले की सीआईए सरसा पुलिस ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए लूट, छीना-झपटी तथा अन्य अपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया। पकड़े गए आरोपियों ने 4 अपराधिक वारदातें सरसा, जबकि दो वारदातें राजस्थान के नोहर क्षेत्र में करनी कबूल की है। वहीं प्रारंभिक पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि पकड़े गए तीनों युवक नशा करने के आदी हैं और अक्सर नशे की पूर्ति के लिए ही वारदातों को अंजाम देते थे।

सीआईए सरसा प्रभारी इंस्पेक्टर धर्मवीर सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान अमरजीत निवासी गांव किराड़कोट, सुनील निवासी गांव गुडिय़ाखेड़ा व अजय निवासी गांव बकरियांवाली जिला सरसा के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर मोटरसाइकिल व मोबाइल फोन की छीना-झपटी की दो वारदातें शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में, जबकि हजारों रुपए की छीना-झपटी तथा लड़ाई-झगड़े की दो वारदातें शहर सरसा क्षेत्र में करनी कबूल की है। सीआईए प्रभारी ने बताया कि आरोपियों ने शहर सरसा की चारों वारदातें को मार्च और अप्रैल माह के दौरान अंजाम दिया था।

उन्होंने बताया कि चोरी तथा मोटरसाइकिल चोरी की दो अन्य वारदातें उन्होंने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर राजस्थान के नोहर क्षेत्र में की थी। सीआईए प्रभारी धर्मवीर सिंह ने बताया कि राजस्थान की वारदातों के संबंध में नोहर पुलिस को भी सूचित कर दिया गया है तथा गिरफ्तार किए गए हैं तीनों युवकों से पूछताछ की जा रही है और पूछताछ के दौरान अन्य अपराधिक वारदातों तथा उनके अन्य साथियों के बारे में खुलासा होने की संभावनाओं से भी इनकार नहीं किया जा सकता। सीआईए प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तीनों युवकों को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान जहां छीना-झपटी, लूट तथा चोरी की संपत्ति बरामद की जाएगी। वहीं उनके अन्य साथियों के पत्ते ठिकानों के बारे में जानकारी हासिल कर उन्हें भी शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।