गुजरात में चला रोड़ी के छोरे का ‘मजबूत पंच’

Rodi

साढ़े आठ मिनट में दो रेसलरों को किया रिंग से बाहर

ओढां (सच कहूँ/राजू)। गुजरात में आयोजित नेशनल रेसलिंग मुकाबले मेंं रोड़ी के छोरे ने अपने मजबूत पंच का लोहा मनवाते हुए प्रदेश का नाम रोशन किया है। गुजरात के पाटन में बीते दिन नेशनल रेसलिंंग मुकाबला हुआ। इस मुकाबले में देश के कोने-कोने से रेसलरों ने भाग लिया था। इस मुकाबले में द् ग्रेट खली (दलीप राणा) की जालंधर में स्थित सीडबल्यूई रेसलिंग अकादमी की ओर से अकेले रेसलर गांव रोड़ी निवासी भास्कर शर्मा ने भाग लिया। भास्कर का मुकाबला जम्मू के रेसलर सन्नी व हरियाणा के अजीत के साथ हुआ। इस मैच में भास्कर शर्मा ने अपने मजबूत पंच का लोहा मनवाते हुए दोनों रेसलरों को मात्र साढ़े 8 मिनट में रिंग से बाहर कर दिया। इस जीत पर उपस्थित दर्शकों ने भास्कर की खेल प्रतिभा की तालियां बजाकर खूब प्रशंसा की। इसके अलावा चंडीगढ़ में स्थित नेशनल जिम की संचालक डॉ. सिमर कौर मान सहित वहां पर मौजूद अन्य लोगों ने भी भास्कर की खेल प्रतिभा की सराहना की।

उम्र छोटी-पंच बड़ा, धुरंधरों को किया रिंग से बाहर

मूल रूप से रोड़ी निवासी भास्कर शर्मा पिछले जालंधर की सीडबल्यूई अकादमी में पिछले करीब आठ सालों से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहा है। 27 वर्षीय भास्कर शर्मा उम्र में भले ही छोटा है लेकिन वह मजबूत पंच के बल पर अनेक विदेशी रेसलरों को धूल चटा चुका है। भास्कर अब तक करीब 100 रेसलिंग मुकाबलों में से भाग ले चुका है। जिसमेंं से उसने करीब 77 मुकाबलों में जीत हासिल की है। रोड़ी में एक सामान्य परिवार में जन्मा भास्कर शर्मा कभी स्कूल में अपने सहपाठियों से हमेशा पीछे बैठा करता था। लेकिन आज वह रेसलिंग की क्लास में सबसे आगे है। भास्कर आज एक अच्छे मुकाम की ओर अग्रसर हो रहा है। उसकी इस सफलता में उसके माता-पिता के अलावा फूंफा सुरेन्द्रपाल शर्मा का विशेष योगदान है।

ग्रेट खली का बेस्ट स्टूडेंट है भास्करद् ग्रेट खली की अकेडमी में देश के कोने-कोने से करीब 100 रेसलर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। इनमें से भास्कर द् ग्रेट खली का बेस्ट स्टूडेंट माना जाता है। जब भी कहीं बाहर मुकाबले हुए हैं तो अकेडमी की ओर से हमेशा भास्कर को ही चुनकर भेजा जाता है। भास्कर हिमाचल, यूपी, राजस्थान, मध्यप्रदेश, आगरा, गुजरात, झांसी, पंजाब, हरियाणा व बिहार के विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित हुए मुकाबलों में भाग लेते हुए नामी रेसलरों को धूल चटा चुका है। द् ग्रेट खली वैसे तो सभी को प्रशिक्षण देते हैं लेकिन भास्कर शर्मा को विदेशी रेसलरों से भिड़ने के लिए विशेष प्रशिक्षण देते हैं। भास्कर शर्मा ने फोन पर बताया कि उसका सपना है कि वह एक बड़ा रेसलर बनकर देश का नाम रोशन करे।

हरियाणा सरकार खेलों को बढ़ावा देकर खिलाड़ियों को नौकरियां व प्रोत्साहन दे रही है, लेकिन सरकार का रेसलिंग की ओर कोई ध्यान नहीं है। जबकि ये गेम सबसे टफ है। सरकार अगर अन्य खेलों की तरह इस खेल को भी बढ़ावा दे तो प्रदेश से बेहतर खिलाड़ी निकलकर विदेशों में हरियाणा का नाम रोशन कर सकते हैं।
— भास्कर शर्मा (रेसलर)

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।