रोहित न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टेस्ट टीम से बाहर

Rohit out of ODI and Test team against New Zealand - Sach Kahoon

न्यूजीलैंड के खिलाफ पांचवें टी-20 मुकाबले में बल्लेबाजी के दौरान चोट लग गई थी

नई दिल्ली (एजेंसी)। भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा पिंडली में चोट के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे और टेस्ट टीम से बाहर हो गए हैं। रोहित को रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ पांचवें टी-20 मुकाबले में बल्लेबाजी के दौरान चोट लग गई थी जिसके बाद वह दोबारा मैदान में नहीं उतर सके थे। रोहित ने इस मुकाबले में 60 रन बनाए थे और इसके बाद वह रिटायर हर्ट हो गए थे। न्यूजीलैंड के खिलाफ इस मुकाबले के लिए कप्तान विराट कोहली को आराम दिया गया था और उनकी अनुपस्थिति में रोहित ने टीम की कमान संभाली थी।

  • लेकिन रोहित के चोटिल होने के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज लोकेश राहुल ने उनकी जगह कप्तानी की थी।
  • राहुल ने हालांकि मैच के बाद रोहित की चोट पर कहा था कि वह कुछ दिनों में ठीक हो जाएंगे।
  • लेकिन अब समझा जाता है कि वह न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टेस्ट टीम से बाहर हो गए हैं।

रोहित से पहले सलामी बल्लेबाज शिखर धवन भी चोट के कारण न्यूजीलैंड दौर में शामिल नहीं हो सके थे और अब रोहित का इस तरह बाहर होना टीम इंडिया के लिए किसी झटके से कम नहीं है। भारत को न्यूजीलैंड के साथ पांच फरवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है और उसके बाद दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज होनी है।  गौरतलब है कि भारत ने न्यूजीलैंड को ट्वेंटी-20 सीरीज में 5-0 से मात दी थी।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।