भारतीय टीम को बड़ा झटका

चोट के कारण रोहित दूसरे टेस्ट से बाहर

मुंबई (एजेंसी)। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा अंगूठे की चोट के कारण बंगलादेश के खिलाफ 22 दिसंबर से होने वाले दूसरे टेस्ट से बाहर हो गये हैं। क्रिकबज वेबसाइट ने सोमवार को यह जानकारी दी। क्रिकबज ने कहा कि रोहित की गैरमौजूदगी में लोकेश राहुल टीम की अगुवाई करना जारी रखेंगे। रोहित को बंगलादेश दौरे पर दूसरे एकदिवसीय मैच के दौरान अंगूठे में चोट लगी थी जो अभी पूरी तरह ठीक नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें:– बहादुरगढ़ में ट्रक में भिड़ी बस, 20 घायल

रोहित बल्लेबाजी करने के लिये फिट

क्रिकबज ने कहा कि रोहित बल्लेबाजी करने के लिये फिट हैं, लेकिन फील्डिंग के दौरान उन्हें चोट लगने की आशंका थी। भारत को बंगलादेश दौरे के बाद चार मैचों की टेस्ट सीरीज में आॅस्ट्रेलिया का सामना करना है, इसलिये बीसीसीआई ने फिलहाल रोहित के अंगूठे को खतरे में डालना उचित नहीं समझा।

गौरतलब है कि राहुल ने पहले टेस्ट के बाद रोहित की उपलब्धता पर कहा था,ह्ल रोहित टीम में शामिल होंगे या नहीं, यह हमें एक या दो दिन में पता चल जायेगा। मुझे इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं। पहला टेस्ट 188 रन से जीतने के बाद भारतीय टीम सोमवार को चटगांव से ढाका पहुंच चुकी है। दो दिन के अभ्यास के बाद भारत और बंगलादेश गुरुवार से दूसरे टेस्ट में आमने-सामने होंगे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।