रोहित को जगह, उमेश, जडेजा पहले टेस्ट से बाहर

semifinals Rohit Sharma

पहले टेस्ट के लिए 12 सदस्यीय टीम की घोषणा

एडिलेड (एजेंसी)। भारतीय क्रिकेट टीम ने एडिलेड ओवल में आस्ट्रेलिया के (Rohit’s Place Umesh Jadeja Out Of First Test) खिलाफ शुरु होने वाले पहले टेस्ट के लिए 12 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी जिसमें सीमित ओवर विशेषज्ञ रोहित शर्मा को जगह दी गई है जबकि तेज़ गेंदबाज़ उमेश यादव और आॅलराउंडर रवींद्र जडेजा को बाहर रखा गया है। रोहित के अलावा हनुमा विहारी को भी अंतिम एकादश में जगह मिली है। टीम चयन से माना जा रहा है कि भारतीय टीम मजबूत बल्लेबाजी क्रम पर अधिक भरोसा कर रहा है और यही कारण है कि इस बार पांच विशेषज्ञ गेंदबाजों के सिद्धांत से हटकर खिलाड़ियों का चयन किया गया है।

रोहित के अलावा हनुमा विहारी को भी अंतिम एकादश में जगह मिली

चाइनामैन गेंदबाज़ कुलदीप यादव को भी टीम में जगह नहीं दी गई है और टीम (Rohit’s Place Umesh Jadeja Out Of First Test) में आॅफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन एकमात्र स्पिनर हैं। बल्लेबाज़ों में विहारी के लिए मध्यक्रम में खुद को साबित करने का अच्छा मौका होगा जिन्होंने अभ्यास मैच में भी प्रभावित किया था। बल्लेबाजी आॅलराउंडर हनुमा ने इसी वर्ष द ओवल में टेस्ट पदार्पण किया था और पहली पारी में 56 रन बनाने के अलावा 37 रन पर तीन विकेट भी लिए थे। वहीं रोहित ने आखिरी बार जनवरी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट खेला था। हालांकि वह 2014-15 में भी आस्ट्रेलिया दौरे का हिस्सा थे और उस समय केवल एक अर्धशतक बना सके थे।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।