सरकारी जमीनों पर नहीं चलेंगे रोटी बैंक

Roti Bank

हिसार (सच कहूँ न्यूज)। हिसार में सरकारी जमीनों पर अवैध रूप से चलने वाले रोटी बैंक Roti Bank या इस प्रकार की अन्य गतिविधियों को बंद करवाकर सरकारी जमीन से कब्जा छुड़वाया जाएगा। ये आदेश सोमवार को जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी राज्यमंत्री डॉ. बनवारी लाल ने लोगों की जनसमस्याएं सुनने के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए दिए।

इस दौरान उन्होंने 16 मामलों की सुनवाई करते हुए 13 मामलों का मौके पर ही समाधान किया तथा शेष तीन शिकायतों के संबंध में उन्होंने अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। राज्यमंत्री को बताया गया कि पुराने राजकीय महाविद्यालय मैदान के सामने बनी ग्रीन बेल्ट पर कुछ लोगों ने रोटी बैंक के नाम से संस्था बनाकर तथा पटेल नगर में सामुदायिक केंद्र के सामने अवैध रूप से गाय रखकर सरकारी जमीन पर कब्जे कर रखे हैं।

जिन्हें तुरंत प्रभाव से हटवाया जाए। बैठक के दौरान फ्यूचर मेकर जैसी फ्रोड कंपनियों से सावधान रहने का आह्वान करते हुए राज्यमंत्री ने कहा कि ऐसी कंपनियों की धोखाधड़ी के जो लोग शिकार हुए हंै वे नि:संकोच एडीसी को अपनी शिकायत दें। फ्यूचर मेकर मामले में उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस कंपनी से अर्जित आय से बनाई गई हर प्रकार की प्रॉपर्टी को जब्त किया जाए, फिर चाहे वह प्रॉपर्टी किसी के नाम क्यों न हो।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।