Viral Video: रील बनाने के चक्कर में बुरा फंसा युवक

Deoband News
Deoband News: रील में बाइक से इंजन खींचने का प्रयास करता युवक, आरपीएफ ने मुकदमा दर्ज कर किया गिरफ्तार।

आरपीएफ ने मुकदमा दर्ज कर किया गिरफ्तार | Deoband News

  • देवबंद रुड़की रेलवे लाईन पर बाइक से इंजन खींचने की कोशिश करते हुए बनाई थी रील

देवबंद (सच कहूं न्यूज़)। Deoband Roorkee Rail Line: निर्माणाधीन देवबंद-रूड़की रेलवे लाइन पर बाइक से इंजन खींचकर रील बनाने का शौक युवक को भारी पड़ गया। आर पी एफ ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। वीरवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ जिसमें एक युवक बाइक से रस्सी को इंजन पर बांधकर उसे खींचने का प्रयास कर रहा है। Deoband News

वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई आरपीएफ पुलिस ने पता लगाया कि वायरल वीडियो देवबंद- रूड़की निर्माणाधीन रेलवे लाईन का है और भनेड़ा गांव के निकट यह वीडियो बनाया गया है। आरपीएफ ने वीडियो बनाने के आरोपी युवक की पहचान करते हुए उसके विरूद्ध मुजफ्फरनगर आरपीएफ थाने में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। युवक का नाम विपिन बताया जा रहा है। आरपीएफ युवक से पूछताछ कर रही है। Deoband News

यह भी पढ़ें:– अवैध निर्माण में कोई भी आमजन संपत्ति की खरीदारी न करें: गूंजा सिंह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here