RPSC Paper Leak : 78.58 प्रतिशत पहुंचे थे, लेकिन पेपर हुआ स्थगित तो निकले आंसू

RPSC Paper Leak

जीके का पेपर हुआ लीक, आरपीएससी ने किया स्थगित

  • चौथे दिन पहली पारी में होना था पेपर, वितरण के कुछ समय बाद ही अभ्यर्थियों से वापस लिया पेपर
  • उदयपुर जिला क्षेत्र में बस सवार अभ्यर्थियों से वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा के हुबहू पेपर मिलने के बाद स्थगित किया पेपर

हनुमानगढ़। राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर की ओर से आयोजित करवाई गई वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) भर्ती परीक्षा-2022 में शनिवार को होने वाला ग्रुप सी का सामान्य ज्ञान एवं शिक्षा मनोविज्ञान का पेपर लीक हो गया। लीक होने पर आरपीएससी ने जीके का पेपर स्थगित कर दिया। यह पेपर शनिवार सुबह पहली पारी में 9 बजे से 11.30 बजे तक होना था। उदयपुर जिला क्षेत्र में शनिवार सुबह बस सवार तीन दर्जन से अधिक अभ्यर्थियों से वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा का हुबहू पेपर मिलने के बाद आयोग की ओर से जीके का पेपर स्थगित कर दिया। जब तक आयोग के निर्देश आए तब तक यह पेपर शुरू हो चुका था और परीक्षा केन्द्रों पर अभ्यर्थियों को पेपर का वितरण भी किया जा चुका था।

हनुमानगढ़ में भी शनिवार को चौथे दिन पहली पारी में कुल 38 केन्द्रों पर सामान्य ज्ञान एवं शिक्षा मनोविज्ञान का पेपर शुरू हो गया था। जीके पेपर के लिए कुल 12334 परीक्षार्थी नामांकित थे। इनमें से उपस्थित 9693 अभ्यर्थियों ने पेपर सॉल्व करना शुरू कर दिया था। नामांकित में से 2641 अनुपस्थित रहे। अभ्यर्थियों की उपस्थिति का प्रतिशत 78.58 रहा। पेपर शुरू होने के कुछ देर बाद जैसे ही आरपीएससी के आदेश पहुंचे तो कुछ परीक्षा केन्द्रों पर अभ्यर्थियों से पेपर वापस लेकर उन्हें केन्द्र से रवाना कर दिया गया। हालांकि आदेश आने के करीब एक घंटे बाद भी कुछ केन्द्रों पर परीक्षा जारी रही। यद्यपि आरपीएससी के आदेश आने का पता चलने पर उन केन्द्रों पर भी अभ्यर्थियों से पेपर वापस ले लिया गया।

वहीं दूसरी पारी में दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक हुए विज्ञान विषय की परीक्षा में कोई बदलाव नहीं किया गया। यह परीक्षा 14 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित हुई। एडीएम प्रतिभा देवठिया ने बताया कि वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा में शनिवार को चौथे दिन पहली पारी में होने वाला सामान्य ज्ञान एवं शिक्षा मनोविज्ञान का पेपर राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर के आदेशानुसार अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है। आयोग के निर्देशानुसार अभ्यर्थियों से पेपर वापस ले लिए गए। पेपरों को दोबारा पैक कर आरपीएससी में जमा करवाया जा रहा है।

अभ्यर्थियों ने जताई नाराजगी

पेपर निरस्त होने के बाद परीक्षा केन्द्रों से बाहर आए अभ्यर्थी मायूस नजर आए। कई महिला अभ्यर्थी की आंखों से आंसू निकल आए। उनमें हर सरकारी परीक्षा के लीक होने पर नाराजगी भी दिखी। उनका कहना था कि विद्यार्थियों के साथ बहुत बड़ा धोखा हो रहा है। आर्थिक रूप से कमजोर परिवार का विद्यार्थी अपने घर से दूर रहकर तैयारी करता है।

लेकिन जब परीक्षा देता है तो अगले दिन पता चलता है कि पेपर लीक हो गया। यह सुनकर उनकी व उनके परिवार की उम्मीदें मिट्टी में मिल जाती हैं। वहीं प्राचार्य डॉ. संतोष राजपुरोहित ने कहा कि प्रत्येक परीक्षा में किसी न किसी रूप में पेपर लीक होता आ रहा है। यह वर्षांे तैयारी करने वाले बेरोजगारों युवाओं के भविष्य पर कुठाराघात है। इससे परीक्षा करवाने वाली सरकारी एजेंसी पर भी प्रश्न चिह्न लगता है। इस व्यवस्था में सुधार होना आवश्यक है।

27 दिसम्बर तक आयोजित होगी परीक्षा

वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा 27 दिसम्बर तक होगी। 25 दिसम्बर को परीक्षा नहीं होगी। परीक्षा के लिए जंक्शन में 21, टाउन में 14, सदर थाना क्षेत्र में 6 एवं संगरिया में 6 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। 26 दिसम्बर को सुबह 9 से 11.30 बजे तक 5 केन्द्रों पर संस्कृत विषय व दोपहर 2 से शाम 4.30 बजे तक 13 केन्द्रों पर गणित विषय की परीक्षा होगी। पंजाबी विषय की परीक्षा का आयोजन 27 दिसम्बर को सुबह पहली पारी में 9 बजे से 11.30 बजे तक महज 4 केन्द्रों पर होगा।

इसलिए स्थगित किया पेपर

जानकारी के अनुसार उदयपुर जिले के बेकरिया थाना की पुलिस ने शनिवार सुबह उदयपुर एसपी के निर्देश पर गोगुंदा-पिंडवाडा हाइवे पर थाना के बाहर अलसुबह राजस्थान लोक परिवहन सेवा की एक बस को पकड़ा। नाकाबंदी कर पुलिस ने बस में चैकिंग की तो उसमें बैठे कई युवाओं के पास पेपर का कंटेंट मिला। इस पर पुलिस को शक हुआ और असली पेपर से चैक करवाया तो पेपर से कई सवाल मैच हो गए। पुलिस ने बस सवारों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। इसके बाद गड़बड़ी की आशंका के चलते आरपीएससी ने जीके का पेपर स्थगित करने के आदेश दिए।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।