RPSC : द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा में नकल गिरोह का पर्दाफाश, मास्टरमाइंड सहित 55 गिरफ्तार

Yamunanagar
बायोमेट्रिक जांच ने खोला राज, मुन्नाभाई समेत तीन गिरफ्तार सांकेतिक फोटो

उदयपुर। राजस्थान में उदयपुर पुलिस ने सेकंड ग्रेड टीचर भर्ती परीक्षा में नकल गिरोह का पर्दाफाश कर मास्टरमाइंड समेत 55 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार इनके विरुद्ध दो मुकदमे दर्ज किए गए हैं। हाल में आयोजित हो रही द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा के सम्बन्ध में शुक्रवार को उदयपुर पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा को सूचना मिली कि परीक्षा में नकल गिरोह द्वारा अवैध तरीके से परीक्षा के पेपर प्राप्त कर परीक्षार्थियों से लाखों रूपये प्राप्त कर उनको परीक्षा से कुछ समय पूर्व उपलब्ध करवा हाथों हाथ पेपर को हल करवा कर परीक्षा दिलवाई जा रही है।

सूचना विश्वसनीय होने से उन्होंने अपने पर्यवेक्षण में इन अपराधियो को रंगे हाथो पकडने के लिये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनजीत सिंह को निर्देश दिए। इस पर शहर के थानाधिकारियों व डीएसटी द्वारा खुफिया जानकारी प्राप्त की गई तो सामने आया कि नकल गिरोह परीक्षा से पहले परीक्षार्थियों को एक बस में लेकर जायेगा व बस में ही पेपर प्राप्त होने पर परीक्षार्थियो को हल करवायेगा एवं उसके बाद परीक्षार्थियों को उदयपुर में छोड दिया जाएगा। सूचना पर एएसपी मनजीत सिंह के नेतृत्व में सीओ अभिषेक शिवहरे, एसएचओ संजय शर्मा, रामसुमेर मीणा, दलपत सिंह, हनुवन्त सिह सोढा, योगेन्द्र व्यास, एएसआई राजेश मेहता व डीएसटी टीम के द्वारा शहर एवं जिले में निगरानी शुरू की गई। डीएसटी टीम को इसी दौरान सूचना मिली कि एक बस में सुखेर क्षेत्र में युवकों को बिठाकर पेट्रोल पम्प पर डीजल भरवाया गया, वहां से कुछ अन्य युवा लोगों को बिठाकर गोगुन्दा हाईवे की तरफ रवाना हुए है।

संदिग्ध बस का गोगुन्दा हाईवे पर पीछा करने के लिए तीन अलग-अलग टीमों का गठन कर रवाना किया। एएसपी मनजीत सिंह द्वारा शहर के थानाधिकारियों को भी गोगुन्दा हाईवे पर विभिन्न स्थानो पर छुपाव लेकर नाकाबन्दी के निर्देश दिये। इस सूचना के सम्बंध में आगे सीओ राजेश कसाना व एसएचओ बेकरिया मुकेश को भी सूचित किया गया। इस पर उनके द्वारा भी निगरानी शुरू की गई। निगरानी कर रही टीम द्वारा सूचना दी गई कि बस सिरोही जिले में प्रवेश कर गई है ओर उदयपुर की तरफ आ रही है। सूचना पर एएसपी मनजीत सिंह मय टीम द्वारा अलसुबह पिण्डवाडा से उदयपुर की तरफ आई संदिग्ध बस को बेकरीया थाने के बाहर रुकवाया गया। बस को चैक किया गया तो बस के अंदर की लाईट चालू थी, बाहरी शीशों के परदे लगे हुए थे।बस में तत्समय हेड मास्टर राजस्थान प्रवेशिका, संस्कृत विद्यालय ठेलीया, चितलवाना, जालोर सुरेश कुमार (31) निवासी रिढीया धोरा पोस्ट गुढा हेमा तहसील चितलवाना थाना झाय जिला जालोर मिला।

जिनके द्वारा बस में बैठे परीक्षार्थियों को एक-एक पेपर की फोटो प्रति उपलब्ध करा रखी थी व उन प्रश्न पत्रो में अंकित सवालो को हल करवा रहा था। इस कार्य में भजन लाल पुत्र मोहन लाल विश्नोई (22) निवासी पुर तहसील सांचोर थाना सांचोर जिला जालोर हाल एमबीबीएस तृतीय वर्ष बीआईएमएस बैलगांय कर्नाटक व रायता राम (28) निवासी हरियाली थाना सांचोर जिला जालोर तत्समय सैकण्ड ग्रेड अध्यापक राजकीय माध्यमिक विद्यालय थाना जसवन्त पुरा जिला जालोर उसकी मदद कर रहे थे। बस में सभी परीक्षार्थियों के पास पेपर थे। सभी से मिले दस्तावेजों को जब्त किया। वाहन के चालक नरेश व मालिक पीराराम द्वारा भी उक्त कृत्य में संलिप्त पाये गये। इस घटना पर प्रकरण संख्या 227/22 थाना बेकरिया में दर्ज किया गया।

पुलिस के अनुसार इस मुकदमे में इन पांचों समेत 55 लोगों को गिरफ्तार किया गया जिनमें डमी केंडिडेट गणेश सीयोल (22) पेशा एमबीबीएस प्रथम वर्ष राजकिय चिकित्सा महाविद्यालय कोटा में अध्ययनरत निवासी माण्डीया खुर्द थाना मथानिया जिला जोधपुर, जो प्रदीप खींचड की जगह डमी केंडिडेट था। इसी तरह अशोक कुमार (22) निवासी राजीव नगर, पुर, थाना सांचोर जिला जालोर, जो लुणाराम (38) निवासी सुरजाणियों की ढाणी पुर थाना सांचोर जिला जालोर की जगह डमी केंडिडेट था।

इनके अलावा बस में सवार परीक्षार्थियों में मेनका विश्नोई (23) निवासी डेडवा थाना सांचोर जिला जालोर। सरोज खोखर (23) निवासी सांचोर जिला जालोर, निवेदिता (22) निवासी रमेश कोलोनी सांचोर थाना सांचोर जिला जालोर, जय श्री (24) निवासी बी ढाणी , जालोर,संतोष (34) निवासी सार्दुलगंज बीकानेर हाल सांचोर थाना सांचोर जिला जालोर, सोवनी कुमारी (25) निवासी सेवाडा थाना करडा जिला जालोर, सुनिल कुमार (24) निवासी रताणीयो की ढाणी, हरियाली थाना सांचोर जिला जालोर एवं जगदीश कुमार (26) निवासी मीर पुरा थाना करडा जिला जालोर शामिल है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।