गलवां घाटी के शहीदों के आश्रितों को 1.92 करोड़ रुपए की अनुग्रह राशि जारी

Galvan Valley Martyrs

चंडीगढ़ (एजेंसी)। पंजाब सरकार ने गलवां घाटी में शहीद हुये जांबाज सैनिकों के आश्रितों को अनुग्रह राशि ,माता-पिता को अतिरिक्त राहत और प्लाट के बदले नगद राशि के तौर पर 1.92 करोड़ रुपए जारी किये हैं। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि यह राशि सीधे तौर पर वारिसों के खातों में तुरंत ही डाली जायेगी। शहीद सैनिकों को याद करते हुए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि मातृभूमि की सेवा करते हुये बहादुर सैनिकों के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। राज्य सरकार इनके परिवारों को हर संभव मदद यकीनी बनाऐगी।

ज्ञातव्य है कि गत 15- 16 जून की रात को वास्तविक नियंत्रण रेखा (एल.ए.सी.) पर गलवां घाटी में चीनी सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प के दौरान शहीद हुए भारतीय फौज के बीस सैनिकों में से चार सैनिक नायब सूबेदार मनदीप सिंह , नायब सूबेदार सतनाम सिंह , सिपाही गुरबिन्दर सिंह और सिपाही गुरतेज सिंह पंजाब के थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।