एकमुश्त ऋण अदायगी से वसूले 1529.28 करोड़ रुपये : मंत्री

Rs 1529.28 crore recovered from lump sum loan repayment: Minister

योजना की अंतिम तिथि 31 तक बढ़ी (One time settlement scheme)

  • जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में सुनी जनसमस्याएं

नूंह (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि राज्य (One time settlement scheme) सरकार द्वारा सहकारी बैंकों के ऋणी सदस्यों व किसानों के लिए एकमुश्त ऋण अदायगी योजना (वन टाइम सेटलमेंट स्कीम) की अंतिम तिथि 31 जनवरी, 2020 तक बढ़ा दी गई है ताकि इस योजना का लाभ अधिक से अधिक ऐसे सदस्य व किसान उठा सकें। योजना के तहत अब तक 1529.28 करोड़ वसूल किए गए हैं। वे यहां जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक के उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। समिति की बैठक में उन्होंने विभिन्न शिकायतों को सुना और उनके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिए।

लैंड मोर्टगेज बैंक के कुल 92258 ऋणी लाभार्थी हैं

उन्होंने बताया कि हरको बंैक के अल्पाधि ऋण की कुल राशि लगभग 3091 करोड़ रुपए हैं और लगभग 6,99,804 लाभार्थी हैं, जिनमें से 31 दिसंबर, 2019 तक लगभग 2,51,481 लाभार्थियों से 1136.36 करोड़ रुपए की राशि वसूल कर ली गई है। इसी प्रकार, जिला केन्द्रीय सहकारी बैंकों के ऋण की कुल राशि लगभग 608 करोड़ रुपए हैं और लगभग 31749 लाभार्थी हैं, जिनमें से 31 दिसंबर, 2019 तक लगभग 6925 लाभार्थियों से 150.74 करोड़ रुपए की राशि वसूल कर ली गई है। वहीं, लैंड मोर्टगेज बैंक के कुल 92258 ऋणी लाभार्थी हैं और कुल 1577.75 करोड़ रुपए की ऋण राशि है, जिसमें से 9151 ऋणी लाभार्थियों से 242.18 करोड़ रुपए की राशि 2 जनवरी, 2020 तक वसूल की गई है।

उन्होंने बताया कि हरियाणा राज्य सहकारी अपैक्स बैंक, चंडीगढ़ के अधीन सभी जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों, प्राथमिक सहकारी समितियों व राज्य सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के अधीन सभी जिला प्राथमिक सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंकों के ऐसे ऋणी किसानों व सदस्यों को इस योजना में सम्मिलित किया गया है, जो किन्हीं कारणों से अतिदेय ऋण की अदायगी नहीं कर सके। उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों के 31 अगस्त 2019 को अतिदेय ऋणी सदस्यों को सम्पूर्ण ब्याज में राहत प्रदान की गई है। इस अवसर पर सोहना के विधायक कवंर संजय सिंह, नूंह के विधायक आफताब अहमद, फिरोजपुर-झिरका से ममन खान, जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र देशवाल, गौ-सेवा आयोग के चैयरमैन भानीराम मंगला सहित अन्य वरिष्ठद्द अधिकारी उपस्थित थे।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।