पटियाला : गाय सैस के नाम पर बिजली बिलों में की 2 रूपये प्रति यूनिट बढ़ोत्तरी

कैप्टन सरकार ने पटियाला वासियों को दिया नववर्ष का तोहफा | Electricity Bill

  • बिजली बिलों में 3 साल में 13 बार विस्तार कर करोड़ों रुपये का बोझ राज्य के लोगों पर डाला

पटियाला/अमलोह(अनिल लुटावा)। शिरोमणी अकाली दल की सरकार ने उस समय के उप मुख्य मंत्री और शिरोमणी अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल के नेतृत्व में राज्य के लोगों को (Electricity Bill) बिजली सरपलस्स कर सप्लाई जहां 24 घंटे दी वहीं कभी भी खपतकारों पर बिजली के बिलों का अतिरिक्त बोझ नहीं पड़ने दिया। उपरोक्त शब्द यूथ अकाली दल के अध्यक्ष और हलका अमलोह के इंचार्ज गुरप्रीत सिंह राजू खन्ना ने आज अमलोह शहर के वार्ड नं 6में वार्ड निवासियों की समस्याएं सुनते समय पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए कहे।

राजू खन्ना ने कहा कि यह राज्य में कांग्रेस की पहली सरकार जिसने बिजली बिलों में 3 साल में 13 बार विस्तार कर करोड़ों रुपये का बोझ राज्य के लोगों पर डाला है और आज शहर निवासियों को भी नये साल का तोहफा देते हुए कैप्टन सरकार की ओर से गाय सैस के नाम पर 2 रूपये प्रति यूनिट बिजली बिलों में विस्तार कर दिया गया है, जिससे नगर कौंसिलों व नगर पंचायतों अधीन आते शहर निवासियों पर करोड़ों रूपये का बोझ इस बिजली वृद्धि कारण डाल दिया गया है।

शिअद अध्यक्ष ने लोकसभा में उठाया बिजली वृद्धि का मुद्दा | Electricity Bill

राजू खन्ना ने कहा कि शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल की ओर से जहां यह बिजली वृद्धि का मुद्दा लोक सभा में भी उठाया गया है वहीं अकाली सरकार की ओर से बिजली सरपल्स करने के लिए लगाए गए थर्मल प्लांटों को भी कैप्टन सरकार की ओर से बंद करने व उन थर्मल प्लांटों में काम करने वाले कर्मचारियों की छुट्टी करने की भी सख़्त शब्दों में निंदा की गई है। शहरी प्रधान राकेश कुमार शाही, गुरप्रीत सिंह गुरी के नेतृत्व में गुरप्रीत सिंह राजू खन्ना का पिछले समय में किए विकास कामों को लेकर विशेष तौर पर सम्मान भी किया गया।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल कने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।