नियम 134-ए: सरसा में 11 केन्द्रों पर 3817 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

Rule 134-A

मिशन एडमिशन। दूसरी कक्षा के लिए सबसे अधिक 643 विद्यार्थी देंगे परीक्षा

सच कहूँ/सुनील वर्मा
सरसा। नियम 134-ए के तहत स्कूलों में एडमिशन लेने वाले बच्चों की परीक्षा 14 अप्रैल को होगी। परीक्षा का समय दो घंटे निर्धारित किया गया है। परीक्षा का परिणाम 18 अप्रैल को आॅनलाइन घोषित होगा और इसी के साथ ही संबंधित को स्कूल की अलॉटमेंट के बारे में भी जानकारी दे दी जाएगी। इस परीक्षा के लिए शिक्षा विभाग पूरी तरह से तैयार है। विभाग ने परीक्षा केंद्र व सीटिंग प्लान वगैरह बना लिया है और कर्मचारियों की ड्यूटी भी निर्धारित कर दी है। नियम 134-ए के तहत होने वाली परीक्षा में जिलाभर से 3817 परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे। जिनमें द्वितीय कक्षा के लिए 643, 3 से 532, 4 से 473, 5वीं से 425, 6वीं से 465, 7वीं 382, 8वीं 338, 9वीं से 289, 10वीं से 120, 11वीं से 122 व 12वीं के लिए 28 ने आवेदन किया है।

ये नहीं दे पाएंगे परीक्षा

बेशक जिले भर से 134-ए के तहत 3817 ने आवेदन किया है और इनमें कक्षा 11वीं के लिए 122 भी शामिल हैं। शिक्षा विभाग का कहना है कि ये 122 विद्यार्थी परीक्षा नहीं दे पाएंगे बल्कि इनके लिए दसवीं का परीक्षा परिणाम ही नियम के तहत देखा जाएगा और उसी आधार पर संबंधितों की मैरिट बनेगी। मसलन 10वीं के परीक्षा परिणाम के आधार पर ही ये लोग नियम 134-ए के तहत पॉलिसी का लाभ उठा पाएंगे।

किस ब्लॉक में कहां होगी परीक्षा

नियम 134-ए के तहत जिलाभर में होने वाली परीक्षा के लिए विभाग ने केंद्र घोषित कर दिए हैं। इसके तहत सरसा में जहां 4 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं तो वहीं ऐलनाबाद में 2 व बड़ागुढ़ा, रानियां, कालांवाली, चोपटा व ओढ़ां में एक-एक परीक्षा केंद्र बनाया गया है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार सरसा में बने 4 परीक्षा केंद्रों में अलग-अलग कक्षाओं के विद्यार्थी परीक्षा देंगे। मेलाग्राउंड स्थित राजकीय स्कूल में कक्षा 2 व 3, मॉडल संस्कृति स्कूल में कक्षा 4, 5, 6, खैरपुर स्थित राजकीय स्कूल में कक्षा 7 व 8 और कीर्तिनगर राजकीय स्कूल में 9वीं, 10वीं व 12वीं के बच्चों का इम्तिहान होगा।

आॅनलाइन आएगा परिणाम और स्कूल

14 अप्रैल को होने वाली परीक्षा के लिए सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक की अवधि रखी गई है। परीक्षा परिणाम 18 अप्रैल को जारी किया जाएगा। विशेष बात ये है कि यह परीक्षा परिणाम आॅनलाइन ही आएगा और संबंधित बच्चे की स्कूल अलॉटमेंट का ब्यौरा भी आॅनलाइन ही होगा।

‘‘134-ए की परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है और यह परीक्षा 14 अप्रैल को ली जाएगी व इसके बाद 18 अप्रैल को आॅनलाइन ही परीक्षा का परिणाम घोषित किया जाएगा साथ ही स्कूल की अलॉटमेंट के बारे में भी आॅनलाइन मैसेज अपलोड कर दिया जाएगा। परीक्षा की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।’
-सुशील शर्मा, जिला नोडल अधिकारी

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।