रूस-यूक्रेन जंग: मजबूरी में पढ़ाई छोड़ यूक्रेन से लौटने वाले छात्रों के लिए खुशखबरी, भारत में पूरी कर सकेंगे इंटर्नशिप

नई दिल्ली (एजेंसी)। रूस-यूक्रेन जंग के चलते मेडिकल छात्रों के भविष्य को लेकर सरकार ने बड़ा फैसला किया है। हालांकि मेडिकल छात्रों के लिए सरकार ने बड़ी राहत दी है। नेशनल मेडिकल कमीशन ने एक सर्कुलर जारी कर कहा कि यूक्रेन से वापस भारत लौटे छात्र अब यहां अपनी एक साल की इंटरर्नशिप को पूरा कर सकते हैं।

गौरतलब हैं कि एनएमसी का यह फैसला मेडिकल छात्रों के लिए बड़ली राहत भरा है। सर्कुलर में लिखा है कि यूक्रेन से भारत लौटे छात्र यहीं अपनी एक साल की इंटर्नशिप कर सकते है। इसके लिए कोविड या युद्ध के समय चीजें काबू में न रहने का हलवा दिया गया है। नेशनल मेडिकल कमीशन ने यह सर्कुलर अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर भी जारी किया है।

योग्य माना जाएगा इंटर्नशिप का आवेदन

एनएमसी ने बताया है कि कई मेडिकल ग्रेजुएट छात्र रूस-यूक्रेन जंग की वजह से अपनी इंटर्नशिप पूरी नहीं कर पाए हैं। इन छात्रों की परेशानी को देखते हुए उनके भारत में इंटर्नशिप के आवेदन को योग्य माना जाएगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।