रूस नाटो में होगी सीधी भिड़ंत, तीसरे युद्ध की तरफ यूक्रेन युद्ध

Missile Attack

नई दिल्ली (एजेंसी)। रूस-यूक्रेन की जंग के बीच दुनियाभर के तमाम देशों को तीसरे युद्ध का डर सता रहा है। वहीं इस युद्ध को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एक तरफ अमेरिका ने ये साफ कर दिया कि वो रूस के खिलाफ सीधे जंग के मैदान में नहीं उतरने वाला है, वहीं बेलारूस जंग के मैदान में कूद चुका है। बेलारूस ने अपनी सेना को यूक्रेन बॉर्डर पर तैनात कर दिया है, जहां पहले से ही हजारों रूसी सैनिक मौजूद हैं। इस बीच जी-7 देशों की बैठक में रूस को सख्त लहजे में चेतावनी दी गई है।

क्या है मामला

रूस के कब्जे वाले क्रीमिया में ब्रिज पर ट्रक ब्लास्ट ने पुतिन का पारा इतना हाई कर दिया कि रूस ने 10 अक्तूबर को यूक्रेन पर सबसे बड़ी एयर स्ट्राइक हो गई। एक के बादएक कई रूसी मिसाइलों का रूख यूक्रेन की तरफ मुड़ गया। उधर बेलारूस भी जंग में कूदने का ऐलान कर दिया है। अब अमेरिका यूरोप को डर लगने लगा है कि कहीं पुतिन यूक्रेन पर केमिकल या न्यूक्लियर अटैक न कर दें।

रूस ने मेटा को आतंकवादी संगठनों की सूची में जोड़ा

रूस ने टेक कंपनी मेटा को आतंकवादी और चरमपंथी संगठनों की सूची में शामिल किया है। फेडरल सर्विस फॉर फाइनेंशियल मॉनिटरिंग के डेटाबेस के अनुसार मार्च के अंत में रूस ने फेसबुक और इंस्टाग्राम को ‘चरमपंथी गतिविधियों को अंजाम देने’ के लिए प्रतिबंधित कर दिया था। जब अधिकारियों ने मेटा पर यूक्रेन में रूस के सैन्य अभियान के दौरान रसोफोबिया’ को सहन करने का आरोप लगाया था। फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग को इस साल मई में 963 प्रमुख अमेरिकियों की सूची में जोड़ा गया था, जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन भी शामिल थे। रिपोर्ट के अनुसार श्री जुकरबर्ग को रूस में प्रवेश करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।

व्लादिमीर जेलेंस्की के कार्यालय के पास हुआ मिसाइल विस्फोट

Volodymyr Zelenyy, Ukraine

यूक्रेन की राजधानी कीव में राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की के कार्यालय के पास मिसाइल विस्फोट हुआ। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यूक्रेन के सैन्य बलों द्वारा क्रीमिया के महत्वपूर्ण पुल को उड़ा दिए जाने के कुछ दिनों बाद बदला लेने के लिए रूस ने आज सुबह करीब आठ बजे कीव में कई मिसाइल विस्फोट किये। बीबीसी के फुटेज में एक भवन को ध्वस्त करने से पहले आसमान चीरती हुई एक मिसाइल दिखाई दी। यूक्रेन के अधिकारियों ने बताया कि एक मिसाइल जेलेंस्की के कार्यालय के पास व्लादिमीरस्की स्ट्रीट पर गिरी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।