सच कहना ही सबसे बड़ा धर्म है: योग गुरु
- बेजुबा पक्षियों के लिए ऐसी सोच सराहनीय: मुरली खन्ना
सहारनपुर (सच कहूँ न्यूज़)। Sach Kahoon’ Celebrated 23rd Anniversary: सहारनपुर में दैनिक सच कहूं की 23वीं वर्षगांठ पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस (कंपनी बाग) में बेजुबान पक्षियों के लिए सैकड़ो मिट्टी के कसोरो में दाना पानी रखा गया। कार्यक्रम की शुरुआत हैप्पी मॉर्निंग क्लब के साथ हुई अंतर्राष्ट्रीय योग गुरु पद्मश्री भारत भूषण ने इस मुहिम की प्रशंसा करते हुए हर व्यक्ति से इसमें बढ़-चढ़कर भाग लेने की बात कही। Saharanpur News
चेंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड सर्विसेज के अध्यक्ष रविंद्र मिगलानी भी अपनी टीम के सदस्यों के साथ कार्यक्रम में पहुंचे।
और सच कहूं की मुहिम को सराह।
कार्यक्रम में हैप्पी मॉर्निंग क्लब के सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया सभी ने कंपनी गार्डन में जगह-जगह पर कसोरे भी रखे। Saharanpur News
दैनिक सच कहूं कि सहारनपुर टीम ने सुबह-सुबह कंपनी गार्डन से वॉक कर बाहर निकल रहे सभी लोगों में कसौरों का वितरण किया।
यह भी पढ़ें:– झूठ का आवरण दूर करने वाला तेजस्वी सूर्य है सच कहूँ – अश्वनी तोमर