साध-संगत ने 24 परिवारों को राशन और 51 सकोरे बांटे

Distributed Ration and Sakoras sachkahoon

पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने 18 मई 2006 को ब्लॉक कोटकपूरा में फरमाया था सत्संग

सच कहूँ/अजय मनचन्दा, कोटकपूरा। ब्लॉक कोटकपूरा के नामचर्चा घर में पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा 18 मई 2006 को ब्लॉक कोटकपूरा में सत्संग फरमाने की खुशी में ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा आयोजित की गई। नामचर्चा की शुरूआत ब्लॉक भंगीदास सुरिन्दर कुमार इन्सां द्वारा डेरा सच्चे सौदा की मर्यादा अनुसार पवित्र नारा बोल कर शुरू की गई। इस दौरान कविराजों ने डेरा सच्चा सौदा के पवित्र ग्रंथों में से शब्दवाणी की।

Distributed Ration and Sakoras sachkahoonइस मौके विशेष तौर पर 45 मैंबर जोली इन्सां और बहन 45 मैंबर अनीता इन्सां ने शिरकत की। 45 मैंबर बहन अनीता इन्सां ने डेरा सच्चा सौदा की ओर से किए जा रहे मानवता भलाई के कार्यों (Distributed Ration and Sakoras) संबंधी साध-संगत को विस्तारपूर्वक जानकारी दी, जिसमें ब्लॉक की साध-संगत ने भीषण गर्मी को देखते हुए ठंडे मीठे पानी का प्रबंध किया गया था।

पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा सत्संग फरमाने की खुशी में 138 मानवता भलाई कार्यों के अंतर्गत साध-संगत द्वारा ब्लड चैक अप कैंप लगाया गया और 24 परिवारों को राशन भी बांटा गया, वहीं साथ ही पक्षियों के पीने वाले पानी के लिए 51 सकोरे (Distributed Ration and Sakoras) भी बांटे गए।

इस मौके रणजीत सिंह, सेवक सौदागर इन्सां, ब्लॉक समिति 25 मैंबर जसपाल सिंह, 15 मैंबर सुरिन्दर भोला, सतीश इन्सां, राजू इन्सां, कुलवंत इन्सां, सनी इन्सां, शक्ति इन्सां, बलजीत इन्सां, निसान इन्सां, दीवान चंद, जगदेव इन्सां, गुरमेल इन्सां, ओमप्रकाश भंगीदास, गांवों के भंगीदास गुरबिन्दर सिंह इन्सां, थाना इन्सां, बाबू इन्सां, पर्स राम, गुरचरन इन्सां, चरण सिंह, जग्गा इन्सां, रूप सिंह, जसबीर सिंह, इन्सां, बलदेव इन्सां, जज इन्सां, हरपाल इन्सां, राजिन्दर थानेदार, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैलफेयर फोर्स विंग के मैंबर, सुजान बहनें बेअंत इन्सां, निर्मला इन्सां, पुष्पा इन्सां, सिमरन इन्सां, रानी इन्सां, वीरपाल कौर इन्सां, नीलम इन्सां, रजनी इन्सां, सोनिया इन्सां, कुलविन्दर कौर और ब्लॉक की समूह साध-संगत उपस्थित थी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।