ब्लॉक बस्सी पठाना की साध-संगत ने वृद्ध आश्रम में दिया तीन महीने का राशन

Sadh-Sangat of Block Bassi Pathana sachkahoon

सच कहूँ/अनिल लुटावा, फतेहगढ़ साहब। डेरा सच्चा सौदा की दूसरी पातशाही पूजनीय परम पिता शाह सतनाम सिंह जी महाराज जी की पवित्र याद में जिला फतेहगढ़ साहब के ब्लॉक बस्सी पठाना के शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग की ओर से पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते आज ओल्ड एज होम (वृद्ध आश्रम) बस्सी पठाना में तीन महीने का राशन दिया गया। इस संबंधी जानकारी देते प्रदीप इन्सां 15 मैंबर ने बताया पूजनीय परम पिता शाह सतनाम सिंह जी महाराज की याद में और पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं चलते आज बस्सी पठाना के ओलड एज होम (वृद्ध आश्रम) में तीन महीने का राशन दिया गया, जिसमें 10 किलो चने,10 किलो दाल,10 किलो सफेद चने,10 किलो मूंग की दाल, 10 किलो मसूर दाल, 5 किलो राजमा, 5 किलो हरहर की दाल,10 किलो मूंगसाबत, 2 किलो मूँग की दाल छिलका और 5 किलो आचार शामिल था।

प्रदीप इन्सां के बताया कि पूजनीय बेपरवाह सांई शाह मस्ताना जी महाराज के हुक्मों से ही डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत की तरफ से मानवता भलाई के कार्यों में निरंतर अग्रणी भूमिका निभाई जा रही है, जिसके अंतर्गत मौजूदा समय में पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के योग्य नेतृत्व में 135 मानवता भलाई के कार्य निरंतर चल रहे हैं, जिसे पूरे विश्व में साध-संगत की तरफ से निर्विघ्न चलाया जा रहा है। इस मौके ब्लॉक भंगीदास बलजीत इन्सां, प्रदीप इन्सां 15 मैंबर, धीरज इन्सां 15 मैंबर, गुरप्रीत इन्सां 15 मैंबर, कर्मचन्द इन्सां, राजू इन्सां और शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के सदस्य उपस्थित थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।