महाराष्ट्र की साध-संगत ने बेटी की शादी में दिया आर्थिक सहयोग

Sadh-sangat of Maharashtra sachkahoon

मुंबई/पुणे (एमके शायना)। महाराष्ट्र की साध-संगत पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए 135 मानवता भलाई के कार्य लगातार कर रही है। इसी तरह एक बेटी की शादी में साध-संगत ने घरेलू जरूरत का सामान देकर उनकी आर्थिक तौर पर मदद की। गुरदयाल इन्सां ने बताया कि जनार्दन की बेटी की शादी में उन्हें कुछ जरूरी सामान की आवश्यकता थी तो महाराष्ट्र की साध-संगत ने उन्हें वह सामान देकर उनकी आर्थिक रूप से मदद की और नव विवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया। इस सेवा में कृष्ण कुमार कुंडू, वजीर इन्सां, राकेश इन्सां, निहाल इन्सां, सुरजीत इन्सां, राजवीर इन्सां, ठंडू राम, अजय शर्मा, सुनीता इन्सां, ईश्वरचंद, सचिन इन्सां, मोनिका इन्सां, जसवंत इन्सां, ज्योति इन्सां इत्यादि ने सहयोग किया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।