साध-संगत ने मानवता भलाई कार्यों को गति देने का लिया प्रण

Works For Humanity sachkahoon

ओढां (सच कहूँ/राजू)। ब्लॉक श्री जलालआणा साहिब के गांव कुरंगावाली निवासी नात्थी सिंह इन्सां के पिता गोलू राम इन्सां की बरसी पर ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा का आयोजन किया गया। जिसकी शुरूआत भंगीदास सुरजीत इन्सां ने बेनती भजन के साथ करवाई। सुरजीत इन्सां ने साध-संगत से कहा कि जो नामलेवा जीव चोला छोड़ जाते हैं वे सचखंड के भागीदार होते हैं। उन्होंने सचखंडवासी गोलू राम इन्सां को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उन्होंने डेरा सच्चा सौदा से नाम शब्द लेकर मानवता भलाई कार्यों (Works For Humanity) में बढ़-चढ़कर भाग लिया।

ब्लॉक भंगीदास ने साध-संगत से आह्वान किया कि पूज्य गुरु जी के वचनानुसार अनाथ बेसहारा बुज़ुर्गों की संभाल करनी है। इसके अलावा भीषण गर्मी के मद्देनजर जीव-जंतुओें के लिए पानी-चोगे का प्रबंध भी करना है। वहीं उन्होंने गांवों के भंगीदास सेवादारों से कहा कि वे अपने-अपने गांवों में ऐसे बेसहारा बुज़ुर्गों व जरूरतमंद लोगों की पहचान कर सूची बनाते हुए ब्लॉक कमेटी को सौंपें ताकि उनकी यथासंभव मदद की जाएगी।

इस दौरान साध-संगत ने हाथ खड़े कर मानवता भलाई कार्यों (Works For Humanity) को बढ़-चढ़कर गति देने का प्रण लिया। नामचर्चा के समापन अवसर पर मा. वीर सिंह इन्सां ने पवित्र ग्रंथ से अनमोल वचन पढ़कर सुनाए।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।