सागर धनखड़ हत्या मामले में पहलवान सुशील कुमार और अन्य के खिलाफ आरोप तय करने का आदेश

Sagar Dhankar Case

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। दिल्ली की एक अदालत ने जूनियर पहलवान सागर धनखड़ हत्या (Sagar Dhankar Murder) मामले में ओलंपियन पहलवान सुशील कुमार और 17 अन्य के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, दंगा, गैरकानूनी रूप से इकट्ठा होने और आपराधिक साजिश सहित अन्य धाराओं के आरोप तय करने का आदेश दिया। अदालत ने आरोप तय करने के लिए 15 अक्टूबर तारीख तय की है। अभियोजन पक्ष और बचाव पक्ष के वकीलों की दलीलें सुनने के बाद अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश शिवाजी आनंद ने कहा, ‘चार और पांच मई 2021 की दरम्यानी रात को जो घटना हुयी उससे संबंधित बयानों और परिस्थितियों के आधार पर आरोपियों के खिलाफ आरोप तय किए जाने हैं। इनमे पहलवान सुशील कुमार के अलावा 17 आरोपी और है। इन पर विभिन्न धाराओं के तहत सागर धनखड़ की हत्या का आरोप लगाने है।

क्या है मामला

अदालत ने संबंधित जेल अधीक्षक को निर्देश दिया कि सभी आरोपी व्यक्तियों को अदालत में आरोप तय करने के लिए 15 अक्टूबर 2022 को पेश किया जाए। अदालत ने पहलवान सागर धनखड़ की हत्या में अभियोजन एवं बचाव पक्ष के वकील की ओर से दलीलें सुनने के बाद 3 अक्टूबर 2022 को फैसला सुरक्षित रख लिया था। अभियोजन पक्ष ने अदालत के समक्ष प्रस्तुत किया था कि जिस तरह से सागर और तीन अन्य का अपहरण कर छत्रसाल स्टेडियम लाया गया और उसके बाद बेरहमी से पीटा गया कि वे अपना वर्चस्व स्थापित करना चाहते हैं। चार मई 2021 की रात छत्रसाल स्टेडियम में पहलवान सागर और सोनू की कथित तौर पर पिटाई की गई थी। सागर की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी।

यह भी पढ़ें – आज पीएम मोदी हिमाचल प्रदेश का करेंगे दौरा, देंगे दिवाली गिफ्ट

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।