एशियन पॉवर लिफ्टिंग चैंपियनशिप: खिलाड़ियों ने चमकाया देश का नाम

Fatehgarh Sahib News

साहिल सोफत ने गोल्ड व संजय साही ने जीता ब्रांज मैडल

फतेहगढ़ साहिब। (सच कहूँ/अनिल लुटावा) मौजूदा पंजाब सरकार द्वारा खेलों को उत्साहित करने के लिए किए जा रहे प्रयासों व खिलाड़ियों को दिए जा रहे (Fatehgarh Sahib News) मान-सम्मान के कारण पंजाब के खिलाड़ियों द्वारा अंतरराष्टÑीय स्तर पर देश का खूब नाम रोशन किया जा रहा है व खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार के इन प्रयासों से फतेहगढ़ साहिब जिले के दो खिलाड़ियों साहिल सोफत व संजय साही ने एशियन पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में देश के लिए नये एशियन रिकॉर्ड के साथ गोल्ड व ब्रांज मैडल जीतकर जिले का नाम रोशन किया है।

यह भी पढ़ें:– सेवा, सुरक्षा व सहयोग के नाम पर धब्बा बनी पुलिस

जानकारी देते जिला खेल अधिकारी राहुलदीप सिंह ने बताया कि साहिल सोफत ने 93 किलोग्राम भार वर्ग में नये एशियन रिकॉर्ड के साथ देश के लिए गोल्ड मैडल जीता, जबकि संजय साही ने इसी चैंपियनशिप के 66 किलोग्राम भार वर्ग में ब्रांज मैडल जीता है।

उल्लेखनीय है कि सीएम भगवंत मान द्वारा युवाओं को खेलों के साथ जोड़ने के लिए बड़े स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं, जिसके तहत (Fatehgarh Sahib News)  मैडल जीतने वाले खिलाड़ियों को नगद इनाम देने के साथ-साथ सरकारी नौकरियां भी दी जा रही हैं। इसके साथ ही खिलाड़ियों को अपनी खेल प्रैक्टिस करने के लिए दिए जाने वाले डाईट खर्च में भी विस्तार किया गया है। सरकार के इन प्रयासों से युवा वर्ग फिर से खेलों के साथ जुड़ने लगा है, जिससे राज्य का भविष्य और भी उज्जवल नजर आ रहा है।