अभी-अभी पूज्य गुरु जी के इंस्ट्राग्राम पर संगत के लिए आया कुछ खास, जल्दी देखें…

MSG Tips for Stress Relief

सरसा। अभी-अभी पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के इंस्टाग्राम पर एक वीडियो अपलोड हुई। जिसमें पूज्य गुरु जी नौजवानों के सवालों के जवाब दे रहे हैं।

सवाल : गुरू जी आजकल जैसे लाइफ में काफी चेंजिज हो रहे हैं। तो कई बार स्ट्रैस बहुत ज्यादा हो जाता है। स्ट्रैस और टैंशन के कारण मेडिटेशन भी नहीं हो पाता तो इस स्थिति से कैसे रिकवर हों?

पूज्य गुरू जी का जवाब : मेडिटेशन ही दिमागी परेशानी को दूर करता है। मेडिटेशन नहीं हो पा रहा तो आप सुबह-सुबह वॉकिंग करें। वॉकिंग करते हुए साथ-साथ सुमिरन करेंगे, मेडिटेशन करेंगे तो उससे मेडिटेशन भी हो जाएगा और आपका जो दिमागी बोझ है भी दूर हो जाएगा। अगर आपने यह वीडियो देखना है तो इस पर क्लीक करें।

इस बार मानवता भलाई के ये काम शुरू किए

पूज्य गुरूजी द्वारा 40 दिन के रूहानी यात्रा पर इस बार मानवता भलाई के चार नए कार्यों की शुरूआत करके संगत द्वारा की जाने वाली सेवा का दायरा बढ़ाया। नए कार्यों में 143वां कार्य पूरे देश को नशा मुक्त बनाना, 144वां कार्य साध-संगत द्वारा प्रदूषण रहित गाड़ियां चलाना, 145वां कार्य पर्यावरण, वातावरण शुद्धि के लिए रोजाना सुबह-शाम घरों में घी, तेल के दीये जलाना, 146वां कार्य मोबाइल से दूर रहकर शाम 7 से 9 बजे तक परिवार को समय देना और 147वां कार्य नेत्रहीनों की परीक्षाएं देने की सेवा करना है।

पूज्य गुरु जी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट को यहां क्लिक करके फॉलो करें और देखें पूज्य गुरु जी का हर नया वीडियो और सुंदर सुंदर तस्वीरें

पूज्य गुरु जी के ऑफिशियल यूट्यूब अकाउंट को यहां क्लिक करके सब्रसक्राइब करें और देखें पूज्य गुरू जी का हर वीडियो

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।