बेसहारा लड़की का सहारा बना ‘सखी वन स्टॉप सैंटर’

one-stop-center

सच कहूँ/नरेश कुमार संगरूर। समाजिक सुरक्षा महिला और बाल विकास विभाग की ओर से शुरू किए गए सखी वन स्टॉप सैंटर पीड़ित महिलाओं के लिए उम्मीद की किरण बन कर सामने आ रहे हैं। इस स्कीम अधीन अब तक कई पीड़ित महिलाओं को लाभ मिल चुका है। इस स्कीम के साथ जहां किसी भी हिंसा से प्रभावित महिला को सुरक्षा मिलती है, वहीं साथ ही किसी बेसहारा को पनाह देने का प्रबंध किया जाता है। उपरोक्त जानकारी सखी -वन स्टाप सैंटर, संगरूर के सैंटर एडमिनिस्ट्रेटर पैरा लीगल लायर दीपक सिंगला ने दी।

उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले सरकारी अस्पताल संगरूर की ओर से सखी वन स्टाप सैंटर में बेसहारा लड़की का केस रैफर किया गया था, जिसके परिवार का कोई नाम -पता नहीं था। सखी -वन स्टॉप सैंटर की ओर से तुरंत उस लड़की के साथ संपर्क किया गया और उसके परिवार को ढूँढने की कोशिश की गई। पीड़िता के बताने अनुसार वह जिला फिरोजपुर की निवासी थी परंतु पीड़िता के वारिसों की खोज नहीं हो सकी। दीपक सिंगला ने बताया कि एसडीएम संगरूर यशपाल शर्मा और जिला कार्यक्रम अधिकारी गगनदीप सिंह के दिशा-निर्देशों पर सखी वन स्टॉप सैंटर संगरूर के गुरविन्दर कौर, दृष्टि मुहम्मद (आई.टी.स्टाफ) और थाना सिटी संगरूर की महिला मित्र की ओर से लड़की को एम्बुलेंस द्वारा स्टेट आफ्टर केयर होम अमृतसर में पहुंचाया गया, जहां वह सुरक्षित है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।