समग सीड्स ने सात नए उत्पाद किए लॉन्च

Samag-Seeds

जहर मुक्त ऑर्गेनिक  खेती को बढ़ावा देने के लिए बढ़ाया एक और कदम

(Samag Seeds New Products) 

सच कहूँ/सुनील वर्मा सरसा। जहर मुक्त ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा और धरती की उर्वरा शक्ति को बढ़ाने के लिए समग सीड्स ने एक और पहल की है। रविवार को फूड पार्टी में समग सीडस प्राइवेट लिमिटेड (एग्रोकैमिकल्स डिवीजन) द्वारा आयोजित समारोह के दौरान सात जैविक उत्पादों की लॉन्चिग की गई। समारोह में हरियाणा, पंजाब, राजस्थान सहित विभिन्न राज्यों से किसानों ने शिरकत की। इस अवसर पर डेरा सच्चा सौदा के सीनियर वाइस चेयरमैन डॉ. पी.आर. नैन इन्सां, डेरा सच्चा सौदा की मैनेजमेंट कमेटी से मोहन लाल इन्सां, दीवाना इन्सां, गुरदात इन्सां व विभिन्न राज्यों के 45 मैंबर उपस्थित रहे।

Samag-Seeds.jpg 1

भूमि की उर्वरा शक्ति को बढ़ाने और फसलों की कीटों से बचाने में सहायक होंगे सिद्ध

समारोह के प्रारंभ में पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा ऑर्गेनिक  खेती को बढ़ावा देने के लिए उठाए गए कदमों से संबंधित एक डॉक्यूमेंट्री दिखाई गई। इस दौरान समग सीड्स प्राइवेट लिमिटेड के इंचार्ज रामानंद इन्सां ने उत्पादों को लॉन्च करने के उद्देश्य के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। इसके पश्चात ऑर्गेनिक फसल उत्पादन में सहायक जैविक उत्पाद संजीवनी सुपर, संजीवनी बूस्ट, रहमत, कशिश, रूझान, संदेश और महाशक्ति उत्पादों की लॉन्चिंग हुई।

इस अवसर पर डेरा सच्चा सौदा के सीनियर वाइस चेयरमैन डॉ. पी.आर. नैन इन्सां ने कहा कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन दिशा-निर्देशन में डेरा सच्चा सौदा ऑर्गेनिक  खेती को पिछले कई सालों से बढ़ावा देता आ रहा है। क्योंकि फसलों में बहुतायत मात्रा में पेस्टिसाइड्स के प्रयोग के कारण कैंसर जैसे जानलेवा रोग बढ़ रहे हैं। इसी के मद्देनजर किसानों की बड़ी मांग पर सीड्स के बाद ये उच्च क्वालिटी के जैविक उत्पाद लॉन्च किए गए हैं। उन्होंने बताया कि ये उत्पाद पूरी तरह यूनिक हैं और इन पर विशेषज्ञों द्वारा पूर्ण रिसर्च किया गया है।

कंपनी का मुख्य उद्देश्य किसानों को पूर्ण शुद्ध और उच्च क्वालिटी उत्पाद उपलब्ध करवाना है

समग सीडस प्राइवेट लिमिटेड के इंचार्ज रामानंद इन्सां ने कहा कि पूज्य गुरु जी की रहमत से किसानों के लिए जो भी उत्पाद कंपनी द्वारा मार्किट में उतारे जाएंगे उनकी पहले लैब के अंदर गहन जांच होगी, ताकि किसानों को किसी भी प्रकार के नुक्सान की संभावना न रहे। उन्होंने आगे कहा कि कंपनी का मुख्य उद्देश्य किसानों को पूर्ण शुद्ध और उच्च क्वालिटी उत्पाद उपलब्ध करवाना है। वहीं कंपनी के टैक्नीकल मैंबर राजकुमार इन्सां ने उपस्थित किसानों को संबंधित लॉन्च किए गए उत्पादों की मात्रा, प्रयोग का समय और उद्देश्य के बारे में जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि सभी उत्पाद कंपनी द्वारा वाजिब रेटों पर उपलब्ध करवाए जाएंगे।

इस अवसर पर एक लक्की ड्रा भी निकाला गया

इस दौरान उपस्थित किसानों ने कहा कि समग सीड्स द्वारा पहले भी बेहतरीन क्वालिटी के बीच उपलब्ध करवाए गए हैं, जो किसानों की आमदनी बढ़ाने में सहायक सिद्ध हुए हैं। इस अवसर पर एक लक्की ड्रा भी निकाला गया, जिसमें सात विजेता किसानों रामपुर थेड़ी से मांगेराम, अमरजीतपुरा से रेशम, डबवाली से जसराज, दारेवाला से अनिल, श्री जलालआणा से गुरचेत और सरसा से प्रेम और राकेश को हरियाणा 45 मैंबर सुरेश इन्सां, अमरजीत इन्सां, सतपाल इन्सां, राकेश इन्सां, मनोज इन्सां, सहदेव इन्सां और पंजाब के 45 मैंबर प्यारे लाल इन्सां ने उत्पादों की विशेष किटें भेंट की गई। इस मौके पर समग सीड्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से रविन्द्र कुमार, हरिन्द्र पाल सिंह, रामफल इन्सां, रविन्द्र कुमार और मनीष दुबे आदि उपस्थित थे।

ये है उत्पादों की खासियत :

संजीवनी सुपर : फसल की जड़ों में वृद्धि, तने का विकास ज्यादा फल-फूल व पैदावार के लिए।
संजीवनी बुस्टर : यह पौधे का एक जबरदस्त टॉनिक हैं, जो कई तत्वों के मिश्रण से बना है। यह जड़, तने व फसल का संपूर्ण विकास करके पैदावार व फसल की गुणवत्ता बढ़ाता है।
रहमत : धान में फुटाव व हरे पन के लिए।
संदेश : फसल में पीएच के नियंत्रण तथा खारे पानी व नमक वाली जमीन में बहुत उपयोगी
रूझान : वातावरण से नाईट्रोजन शोषित करके सीधे तौर पर फसल को देता है
कशिश : फसल में नाईट्रोजन की कमी को वातारण से पूरा करके पूर्ण वृद्धि व पैदावार बढ़ाता है।
महाशक्ति : फसल के जड़ के कीटों, तना, छेदक व पता लपेट के नियंत्रण के लिए।

किसानों को फसल बुआई, निराई और गुड़ाई से संबंधित अगर किसी भी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो उसके लिए हेल्पलाइन बनाई है, जिसका नंबर 74948-63463 है, इस पर फोन करके किसान आवश्यक परामर्श प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए एक विशेषज्ञ की ड्यूटी लगाई है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।