कबड्डी खिलाड़ी संदीप अंबिया मर्डर का आरोपी सुरजनजीत चट्ठा गिरफ्तार

Jalandhar News
सांकेतिक फोटो

पिछले साल 14 मार्च को 5 हमलावरों ने गोली बरसाकर कर दी थी हत्या

जालंधर (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब के इंटरनेशनल कबड्डी खिलाड़ी संदीप नंगल अंबिया की पत्नी रूपिंदर कौर की अपील पर गौर करते हुए जालंधर पुलिस ने मर्डर केस में आरोपी (Surjanjeet Chatha) सुरजनजीत सिंह चट्ठा को गिरफ्तार कर लिया है। रूपिंदर कौर ने करीब 6 महीने पहले सोशल मीडिया पर लाइव होकर अपील की थी कि चट्ठा जालंधर के करतार पैलेस में है उसे पुलिस तुरंत गिरफ्तार करे। हालांकि उस समय पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर पाई थी, लेकिन कल रात चट्ठा पुलिस की गिरफ्त में आ गया। अभी इसकी पुष्टि किसी पुलिस अधिकारी ने नहीं की है, लेकिन एक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो पुलिस की इस कार्रवाई को जाहिर करता है। इसमें पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार करके ले जाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:– Mosquito Remedies: मच्छरों का है घर में बसेरा तो देसी तरीकों से पाएं छुटकारा

अंबिया की पत्नी रूपिंदर कौर ने सोशल मीडिया पर लाइव होकर पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्होंने एसएसपी को बताया कि संदीप नंगल के मर्डर का आरोपी जालंधर में करतार पैलेस में बैठा है, अगर चट्ठा आरोपी है तो उसे गिरफ्तार कर सकते हैं। उसने लाइव होकर एसएसपी को वॉयस संदेश भी भेजा और बकायदा फोन भी किया था। रूपिंदर के मुताबिक पहले जब भी उसने अपने परिवार से केस के बारे पूछा तो वह यही कहते थे कि पुलिस सुरजनजीत सिंह चट्ठा की तालाश कर रही है।

रूपिंदर कौर ने एसएसपी को फोन करके बताया कि आरोपी उनसे तीन-चार मिनट की दूरी पर बैठा है, आप ड्राइव करके उसको पकड़ सकते हैं। (Surjanjeet Chatha) इस पर एसएसपी ने आरोपी को पकड़ने की बजाए सबूत मांगे। रूपिंदर ने कहा कि सबूत देखना अदालत का काम है। ऐसे में पुलिस ने सुरजनजीत सिंह को मामले में नामजद किया है तो किसी आधार या सबूत को देखकर ही किया है। यदि बिना सबूत नामजद किया है तो यह सिर्फ एक वाहवाही बटोरने वाला काम है।

कबड्डी खिलाड़ी संदीप नंगल उर्फ अंबिया को पिछले साल 14 मार्च को नकोदर के गांव मल्लियां में 5 हमलावरों ने गोली मार दी थी। (Surjanjeet Chatha) जब संदीप गांव में चल रहे टूनार्मेंट में पहुंचे थे। स्टेडियम में सरेआम मैच के बीच हुई अंधाधुंध फायरिंग के कारण अफरा-तफरी मच गई। हमलावर एक सफेद रंग की कार में सवार होकर आए थे। उन्होंने करीब 20 राउंड फायर संदीप पर दागे। उसे मुंह से लेकर सीने तक गोलियां मारी थीं।