अबोहर में चरमराई सफाई व्यवस्था, लगे के कूड़े ढ़ेर

Strike

सफाई सेवकों की वेतन को लेकर हड़ताल जारी | Strike

अबोहर(सचकहूँ-सुधीर अरोड़ा)। खरीददारी के लिए ग्राहकों व दुकानदारों के लिए सबसे अधिक शुभ व (Strike) महत्वपूर्ण माने जाने वाले धनतेरस के त्यौहार वाले दिन शुक्रवार को अबोहर की मुख्य सड़कों व बाजारों में लगे कूड़े के ढेर लोगों को मुहं चिढ़ा रहे थे। कमोबेश स्थिति यह है कि त्यौहार के दिनों के चलते जहां प्रत्येक दुकानदार व्यक्तिगत व मार्किट एसो. स्तर पर अपनी दुकान व पूरे बाजार का सौन्दर्यकरण कर हर तरफ उत्साह व प्रसन्नता का माहौल बनाने का प्रयास कर रहा है, वहीं नगर परिषद् अबोहर के सफाई कर्मचारियों द्वारा पिछले लगभग कई दिनों से हड़ताल कर रखी है।

पूरा शहर बड़े कूड़े के ढेर में हो रहा तबदील| Strike

पूरा शहर एक का नेतृत्व करें तो बहुत बड़े कूड़े के ढेर में तबदील हो रहा है। उल्लेखनीय है कि निकासी सेवकों द्वारा 4 महीने का वेतन बकाया होने के कारण पिछले लगभग 20 दिनों से हड़ताल करके शहर में सफाई व्यवस्था ठप्प हुई पड़ी है। इस बीच नगर परिषद् के अधिकारियों ने वर्तमान में 1 महीने के वेतन सहित दीवाली का बोनस जारी कर दिया है, लेकिन अब पछले 3 – 4 महीने के दौरान अलग – अलग समय हुई हड़ताल वाले दिनों की हाजिरी लगाने या गैरहाजिरी लगाने के मामले में मंजूरी मिल गई है। नगर परिषद् के अधिकारियों में ठन गया, जिसका खामियाजा अबोहर के लोग भुगत रहे हैं।

दुकानदारों व खरीददारों के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं कूड़े के ढेर | Strike

  • मामले का दुखद पहलू यह है कि आर्थिक मन्दी का बोझ झेल रहे
  • अबोहर के दुकानदारों को धनतेरस पर अच्छी आमदनी के होने की उम्मीद है,
  • लेकिन दुकानों व सड़कों पर लगे कूड़े के ढेर दुकानदारों व खरीददारों के लिए
  • बड़ी परेशानी का सबब बने हुए हैं।
  • कई रिहायशी मोहल्लों की विभिन्न गलियों में लगे कूड़े के बड़े-बड़े ढेरों के कारण
  • जहां गम्भीर बीमारियां फैलने की आशंका बनी हुई है,
  • वहीं कूड़े के ढेरों के आसपास मण्डारने वाले आवारा पशु भी किसी दुर्घटना का कारण बन सकते हैं।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।