सारथी फाउंडेशन बना शिक्षा का सारथी, शुरू किया स्कूल

Sarathi Foundation sachkahoon

स्कूल की शुरूआत में करीब 50 बच्चों के हुए दाखिले

  • सुल्तान-फर्रूखनगर के बीच केएमपी एक्सप्रेस-वे के साथ बनाया है स्कूल

गुरुग्राम। सारथी फाउंडेशन की ओर से तरह-तरह से की जा रही समाजसेवा के बाद अब शिक्षा के क्षेत्र में भी कदम बढ़ाया गया है। अपनी सेवा के काम को विस्तार देते हुए फाउंडेशन की ओर से गुरुग्राम-झज्जर रोड पर सुल्तानपुर गांव व फर्रूखनगर के बीच केएमपी एक्सप्रेस-वे के पास स्कूल शुरू किया गया है। शुरूआत में करीब 50 बच्चों के दाखिले हो चुके हैं। स्कूल का विधिवत उद्घाटन आगामी नवरात्रों में किया जाएगा।

फिलहाल स्कूल की शुरूआत करके बच्चों को शिक्षा देने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। पहले दिन पेंटिंग प्रतियोगिता भी आयोजित कराई। जिसमें बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। फाउंडेशन की चेयरपर्सन लता सिंह ने बताया कि गरीब, वंचित बच्चों को शिक्षा देकर समाज, देश की मुख्यधारा में लाने के उद्देश्य से यह शुरूआत की गई है। क्योंकि बिना शिक्षा के व्यक्ति को जीवन की सही दिशा मिलना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अंचल में बच्चों को अच्छी शिक्षा देना ही सारथी फाउंडेशन का उद्देश्य रहेगा। उन्होंने बताया कि कोरोना काल में भी फाउंडेशन की ओर से वंचित परिवारों को राशन आदि देकर सेवा की गई थी।

वाइस-चेयरमैन चंद्रभूषण ने कहा कि किसी भी देश की तरक्की का बड़ा आधार शिक्षा ही होती है। अगर हम कम शिक्षित हैं तो भी जीवन में वह ऊंचाई नहीं छू सकते, जो हम सोचते हैं। इसलिए उच्च शिक्षा लेनी जरूरी है। यह तो एक छोटी सी शुरूआत है। भविष्य में स्कूल को और विस्तार दिया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक बच्चे यहां से लाभ ले सकें।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।