जन्मों-जन्मों के पापकर्म काटता है सत्संग

सरसा। पूज्य हजूर पिता संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां फरमाते हैं कि सत्संग वो जगह है जहां इन्सान अगर चलकर आता है तो जन्मों-जन्मों के पाप कर्म कट जाते हैं। अंत:करण की मैल साफ हो जाती है और मालिक के दर्श-दीदार के काबिल इन्सान बनता चला जाता है। पूज्य गुरु जी फरमाते हैं अपनी भावना को शुद्ध करने के लिए आत्मा की मैल उतारने के लिए सत्संग से उत्तम कोई जगह नहीं है। बस इन्सान सुने और वचनों पर अमल करे तो अंदर-बाहर कोई कमी नहीं रहती। आप जी फरमाते हैं कि इन्सान जब वचनों को सुन कर मानता है, वचनों पर अमल करता है तभी मालिक की दया-मेहर, रहमत उस पर बरसती है। इस लिए अपने अंत:करण की मैल साफ करो, विचारों का शुद्धिकरण करो। इसके लिए सत्संग में आओ, राम नाम का जाप किया करो, वचनों पर अमल किया करो।
पूज्य गुरु जी फरमाते हैं कि इन्सान को वचन मानना मुश्किल लगता है, पर मुश्किल होता नहीं अगर सेवा और सुमिरन किया जाए। आप जी ने फरमाया कि संत, पीर, फकीर कभी किसी को बुरा नहीं कहते, सबका भला मांगते हैं, भला करते हैं। ये इन्सान पर निर्भर करता है कि वो वचनों को कितना मानता है, वचन मान ले तो जन्मों-जन्मों के पापकर्म कट जाते हैं, आने वाले भयानक रोग, मुश्किलें टल जाती हैं। वचन नहीं मानता तो अपने कर्मों का बोझ उठाना पड़ता है। पूज्य गुरु जी फरमाते हैं कि संत, पीर-फकीर यही कहते हैं कि नाम जपा करो, मालिक से मालिक को मांगा करो, मालिक की औलाद का भला मांगो और भला करो, अंदर छल-कपट न करो, किसी का बुरा न सोचो, भला करते जाओ, सुमिरन करते जाओ तो मालिक की दया मेहर, रहमत मूसला धार जरूर बरसेगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।