होशियारपुर: वन विभाग की टीम ने तेंदुए को बचाया

Leopard
Fatehabad तेंदुआ आने की अफवाह से डरे लोग

तेंदुए के चेहरे पर कुछ पुराने घावों के निशान मिले

होशियारपुर (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब के होशियारपुर जिले के बस्सी उमर खान गांव में एक खेत की कंटीली बाड़ में फंसे एक तेंदुए (save the leopard) को वन विभाग की टीम ने बचा लिया है। मंडलीय वन अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि सुबह उन्हें तेंदुए के फंसे होने की सूचना मिली जिसके बाद चार टीमें भेजी गईं। फिल्लौर से फोरेस्ट रेंज आॅफिसर जसवंत सिंह को भी बुलाया गया जो मौके पर ट्रांकुलाइजर गन के साथ पहुंचे। उन्होंने तेंदुए को बेहोश करने के बाद उस बाड़ से छुड़ाया और एक पिंजरे में डाला। तेंदुए के चेहरे पर कुछ पुराने घावों के निशान भी थे और वह एक आंख पहले गंवा चुका था। कुमार के अनुसार संभवत: भोजन की तलाश में गांव आया तेंदुआ खेत की कंटीली बाड़ में उलझ कर फंस गया। कुमार के अनुसार पशु चिकित्सक ने तेंदुए का स्वास्थ्य परीक्षण कर उसे छोड़े जाने के लिए फिट बताया है औैर उसे आज शाम ही जंगल में छोड़ दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें:-Haryana : सीएम सिटी में पूर्व सरपंच पर ताबड़तोड़ फायरिंग

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।