Summer Vacation: नौनिहालों के लिए खुशखबरी: इस तारीख से बंद हो रहे यूपी के सभी स्कूल!

UP School Summer Vacation
UP School Summer Vacation इस तारीख से बंद हो रहे सभी स्कूल!
  • गाजियाबाद में भी  20 मई से 15 जून तक गर्मी की छुट्टियां घोषित:विनोद मिश्रा
  •  यूपी के स्कूलों में 20 मई से 15 जून तक यानी  27 दिन का ग्रीष्म अवकाश घोषित हुआ

गाजियाबाद(सच कहूँ/रविंद्र सिंह )। बढ़ती तपती गर्मी को देखते हुए (UP School Summer Vacation) उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने  उत्तर प्रदेश के स्कूलों में 20 मई से 15 जून तक ग्रीष्म अवकाश घोषित किया है। इधर जनपद गाजियाबाद में बीएसए विनोद कुमार मिश्रा ने भी ग्रीष्म अवकाश की पुष्टि करते हुए कहा कि शिक्षा परिषद ने यह छुट्ठिया कलेण्डर जारी करते समय निर्धारित कर दी थी।

Haryana Summer vacation: खुशखबरी: बच्चों की हो गई मौज, गर्मियों में इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल

यह आदेश प्रदेश के सभी यूपी बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन संचालित विद्यालयों व मान्यता प्राप्त बेसिक विद्यालयों पर लागू होगा। यूपी  में भीषण गर्मी ने अपनी तपिश से आम जन को घरों में कैद होने  पर मजबूर कर दिया है। हालांकि बीते दिनों हुई बारिश से मौसम जरूर कुछ दिनों के लिए सुहाना हुआ था लेकिन अब फिर गर्मी ने अपना विकराल रूप दिखाना शुरू कर दिया है। ऐसे में सबसे ज्यादा दिक्कतें स्कूली बच्चों को झेलनी पड़ रही है। इसी को लेकर गर्मियों की छुट्टी का बेसब्री से इंतजार कर रहे छात्र-छात्राओं को लेकर खुशखबरी वाली खबर आ गई है। यूपी के  बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने स्कूलों में 27 दिन का ग्रीष्म अवकाश घोषित किया  है।

 यूपी के स्कूलों में 20 मई से 15 जून तक ग्रीष्मावकाश घोषित| Summer Vacation

 इस संबंध में सचिव यूपी बेसिक शिक्षा परिषद ने आदेश भी जारी कर दिया है। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल की ओर से जारी किए गए आदेश के मुताबिक, स्कूलों में 20 मई से 15 जून तक ग्रीष्म अवकाश घोषित किया गया है। यह आदेश प्रदेश के सभी यूपी बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन संचालित विद्यालयों व मान्यता प्राप्त बेसिक विद्यालयों पर लागू होगा। वहीं इस आदेश के बाद लखनऊ,गाजियाबाद, गोरखपुर, वाराणसी, मेरठ, प्रयागराज, सीतापुर, बलिया, हरदोई, नोएडा, संभल आदि जिले के स्कूलों में 20 मई से 15 जून तक छुट्टी रहेगी।

बढ़ते तापमान के कारण लिया गया फैसला | Summer Vacation

स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों का फैसला बढ़ती गर्मी के कारण लिया गया है। लगातार बढ़ते तापमान के बाद स्कूलों में छुट्टियां कर दी गई हैं। यूपी से पहले कई अन्य राज्यों में भी छुट्टियों का ऐलान कर दिया गया है। कई शहरों में भी प्रशासन ने अपने स्तर पर गर्मी की छुट्टियों का ऐलान किया है। गाजियाबाद जिला प्रशासन एवं बीएसए विनोद कुमार मिश्रा की ओर से भी  8 वीं तक के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दे  दिया गया  है। उन्होंने बताया कि यह आदेश सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के लिए भी जारी किया गया है।