महाराष्ट्र और गुजरात में आज से खुले स्कूल- कॉलेज, अन्य राज्यों में क्या स्थिति जानिए

Private schools will be opened from class I to V

नई दिल्ली (एजेंसी)। कोरोना काल के चलते बंद स्कूल-कॉलेजों को खोलने की कवायद तेज हो गई। कोरोना की दूसरी लहर हालांकि कमजोर पड़ गई, लेकिन तीसरी लहर की आशंका से सभी लोग चिंतित हैं। महाराष्ट्र में वीरवार से आठवीं से 12वीं के स्कूल खुल गए हैं। वहीं गुजरात में कक्षा 12 के स्कूल, कॉलेज और तकनीकी संस्थान 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ खोले गए हैं।

हालांकि, इस दौरान कोरोना संबंधित नियमों का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया गया है, जिसमें मास्क पहनना और शारीरिक दूरी का पालन करना सबसे अहम है। बताया जा रहा है कि महाराष्टÑ सरकार द्वारा स्कूलों के लिए मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) को बनाने, ग्राम पंचायतों से अनुमति लेने और बच्चों को स्कूल भेजने के संबंध में माता-पिता के साथ बातचीत के बाद ये फैसला लिया है।

किस राज्य में कब खुलेंगे स्कूल

  • मध्य प्रदेश : 26 जुलाई
  • हरियाणा : 23 जुलाई
  • पुडुचेरी : 16 जुलाई
  • बिहार : 12 जुलाई

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramlink din , YouTube  पर फॉलो करें।