नहीं बंद करेंगे स्कूल, सोमवार से खोलेंगे

Schools will not close, will open from Monday

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने लिया फैसला

15 अप्रैल को स्कूल बसों की चाबियां प्रशासन को सौंपकर देंगे धरना : रामअवतार शर्मा

भिवानी (सच कहूँ/इन्द्रवेश)। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कक्षा पहली से आठवीं तक के सभी स्कूल बंद किये जाने के आदेश दिए थे। उन आदेशों का अब निजी स्कूल संचालक खुल कर विरोध कर रहे हैं। निजी स्कूल संचालकों ने शनिवार को प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के बैनर तले प्रदेश स्तरीय बैठक का आयोजन किया।

बैठक में प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष व भाजपा टीचर सेल के अध्यक्ष रामावतार शर्मा की अगुवाई में आयोजित बैठक में प्रदेश सरकार पर स्कूलों की अनदेखी के आरोप जड़े। साथ ही कहा कि सरकार ने उनके प्रतिनिधिमंडल से बातचीत के बिना ही स्कूलों में 30 अप्रैल तक बंद करने का आदेश दे दिए। जिसका वे विरोध करेंगे।

पत्रकार वार्ता में रामअवतार शर्मा ने कहा कि सरकार निजी स्कूलों पर अपने आदेश थौंपकर उन्हें बंद करने की तैयारी में है। उन्होंने कहा कि सरकार के अधिकारी अपनी बात थोंप देते हैं, जिसका मुख्यमंत्री व मंत्रियों को जानकारी तक नहीं होती।

उन्होंने कहा कि वे सोमवार से स्कूलों में कोई छुट्टी नहीं करेंगे, बल्कि व्यवस्था दुरुस्त करके स्कूलों को खोलेंगे। उन्होंने ऐलान किया कि वे 20 अप्रैल से आयोजित होने वाली बोर्ड परीक्षा में भी बोर्ड का साथ नहीं देंगे और परीक्षा के संचालन में कोई सहयोग नहीं करेंगे। रामावतार शर्मा ने कहा कि इसी कड़ी में 12 अप्रैल को वे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ से मुलाकात करेंगे।

उन्होंने बताया कि 15 अप्रैल को वे पूरे प्रदेश में अपने स्कूलों के बसों की चाबियां उपायुक्त को सौप देंगे और पूरा दिन डीसी कार्यालय के बाहर सांकेतिक रूप से धरना भी देंगे। इसी कड़ी में 19 अप्रैल को शिक्षा बोर्ड पर तालाबंदी करेंगे। तालाबंदी के बाद वे बोर्ड के सामने धरना देंगे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।