गुरूग्राम में केंद्र सरकार के सहयोग से विकसित होगी साईंस सिटी

Science city will develop in Gurugram with the support of central government

साईंस सिटी लगभग 25 से 30 एकड़ क्षेत्र में केंद्र सरकार के सहयोग से स्थापित की जाएगी | Science city will develop in Gurugram

गुरूग्राम (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा सरकार गुरुग्राम (Science city will develop in Gurugram with the support of central government) में केंद्र सरकार के सहयोग से साइंस सिटी विकसित करेगी जिसका उदेश्य आम जनमानस को विज्ञान के बारे में जानकारी देना और विज्ञान को बढ़ावा देना है। साईंस सिटी की स्थापना को लेकर राज्य के विज्ञान प्रौद्योगिकी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अमित झा ने उपायुक्त अमित खत्री तथा सम्बंधित अधिकारियों के साथ वीरवार को यहां विचार-विमर्श किया।

साइंस सिटी से स्कूलों तथा शैक्षणिक संस्थाओं को होगा फायदा

  • साईंस सिटी लगभग 25 से 30 एकड़ क्षेत्र में केंद्र सरकार के सहयोग से स्थापित की जाएगी।
  • झा ने कहा कि साइंस सिटी में बच्चों को वैज्ञानिक सिद्धांतों के बारे में खेल-खेल में सीखने का अवसर मिलेगा।
  • इसमें विभिन्न वैज्ञानिक थीम जैसे भौतिकी और रासायनिक परिकल्पनाओं पर गैलरियां बनाई जाएंगी।
  •  झा के अनुसार साईंस सिटी में इसरो की स्पेस गैलरी भी होगी।
  • जिसमें बताया जाएगा कि उपग्रह को अंतरिक्ष में किस प्रकार लांच किया जाता है।
  • इसमें इसरो सिमुलेटर भी लगाएगा।

साइंस सिटी में इनोवेशन हब होगा विकसित

साइंस सिटी में इनोवेशन हब भी विकसित किया जाएगा जिसमें विद्यार्थी अपने नए विचारों पर काम कर सकेंगे। उन्हें इस हब में मेंटर भी मिलेगा जो उनको गाइड करेगा। उन्होंने बताया कि साइंस सिटी में अनौपचारिक तरीके विज्ञान को समझने का मौका मिलेगा। विज्ञान सीखने के अलावा साइंस सिटी विकसित होने से उस क्षेत्र के लोगों को प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से से रोजगार के अवसर भी मुहैया होंगे। साइंस सिटी के लिए गुरुग्राम जिले में जगह चिन्हित करने तथा अन्य सम्बंधित कार्यों के लिए उपायुक्त अमित खत्री की अध्यक्षता में कमेटी गठित की जाएगी। बैठक में झा और श्री खत्री के अलावा अतिरिक्त उपायुक्त प्रशांत पंवार, सोहना की एसडीएम डॉ चिनार चहल, हरसक के मुख्य वैज्ञानिक डॉ सुल्तान सिंह तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।