दर्दनाक : स्कूटी सवार के सिर से उतरा ट्रॉला, मौत

Rewari News
पुलिस द्वारा कब्जे में लिया गया ट्रॉला, जिससे शख्स की मौत हुई।

रेवाड़ी (सच कहूँ न्यूज)। रविवार रात शहर में एक दर्दनाक हादसा (Rewari News) होने का समाचार सामने आया है, जिसमें एक ट्रॉले ने एक स्कूटी को टक्कर मार दी जिसमें एक युवक व उसकी भाभी बैठी थी। ट्रॉला युवक के सिर के ऊपर से उतर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई और उसकी भारी गंभीर रूप से घायल हो गई है। पुलिस ने ट्रॉले को अपने कब्जे में ले लिया है और शव को पोस्टमार्टम हेतु नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है। इस दौरान ट्रॉला चालक जब अपना ट्रॉला छोड़कर भागने लगा तो मौके पर मौजूद लोगों की भीड़ ने उसे पकड़कर उसकी खूब धुनाई की। सूचना पाकर मॉडल टाउन थाना पुलिस पहुंची और आगे की कार्रवाई की।

यह भी पढ़ें:–चलती स्कॉर्पियो में लगी आग, धू-धू कर जली, जानी नुक्सान से बचाव

गंभीर रूप से घायल महिला के दोनों पैरों और सिर में चोटें आई हैं

हादसा शहर के मौहल्ला टंडूवाड़ा का है, (Rewari News) जहां एक महिला पुष्पा की 2 साल की पौत्री कई दिनों से बीमार चल रही थी, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया गया था। रविवार रात्रि सारा परिवार अलग-अलग स्कूटियों पर सवार होकर बच्ची को अस्पताल से घर ले जा रहे थे। एक स्कूटी पर महिला पुष्पा और उसका देवर नरेश बैठे थे। इसी दौरान अंबेडकर चौक पहुंचने पर तेज गति से आ रहे एक ट्रॉले ने 55 वर्षीय नरेश की स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी जिससे नरेश सीधे ट्रॉले के टायर के नीचे आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई तथा पुष्पा गंभीर रूप से घायल हो गई है। महिला के दोनों पैरों और सिर में गंभीर चोटें आई हैं।

मृतक अपने पीछे तीन लड़कियां एक लड़का छोड़ गया है | Rewari News

नरेश अपने पीछे तीन लड़कियां एक लड़का छोड़ गया है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रॉले और ट्रॉला चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और ट्रॉले को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने मृतक नरेश के शव को पोस्टमार्टम हेतु अस्पताल में भिजवाया है और महिला का सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।