एसडीएम ने रतिया नगरपालिका के नवनिर्वाचित प्रधान व पार्षदों को पद व गोपनीयता की दिलाई शपथ

शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए विकास कार्यों पर की चर्चा

रतिया(तरसेम सैनी)। रतिया के रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम डॉ. विरेंद्र सिंह ने रतिया के विधायक लक्ष्मण नापा की मौजूदगी में नगर पालिका रतिया के नवनिर्वाचित प्रधान प्रीति खन्ना समेत 17 पार्षदों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। एसडीएम डॉ. विरेंद्र सिंह ने बताया कि 22 जून को नगरपालिका चुनाव परिणाम आ गए थे और पालिका प्रधान व 17 पार्षदों का चयन जनता के द्वारा किया गया था। बता दें कि शपथ के कार्य को संपन्न करवाने के लिए उपायुक्त प्रदीप कुमार ने एसडीएम को अधिकृत किया है।

एसडीएम ने नपा प्रधान व पार्षदों को शपथ दिलवाकर कार्यभार सौंपा और कार्यक्रम के बाद नवनिर्वाचित अध्यक्षा प्रीति खन्ना और सभी 17 पार्षदों के साथ सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की मुलाकात करवाकर बैठक का आयोजन किया, जिसमें शहर के विकास कार्यों पर चर्चा की गई। इस शपथ ग्रहण के मौके पर विधायक लक्ष्मण नापा ने नपा प्रधान व सभी पार्षदों को बधाई दी। उन्होंने सभी को साथ लेकर शहर के विकास को आगे बढ़ाने का कार्य करने को कहा। सोमवार को प्रधान समेत 17 पार्षदों ने पद व गोपनीयता की शपथ ली।

प्रधान पद के लिए शपथ ली

प्रधान पद के लिए प्रीति खन्ना ने शपथ ली वहीं वार्ड नंबर 1 से पार्षद सुमन, वार्ड नंबर 2 से रेखा रानी, वार्ड नंबर 3 से अजमेर सिंह, वार्ड नंबर 4 से वीरपाल कौर, वार्ड नंबर 5 से हरबंस कौर, वार्ड नंबर 6 से हैप्पी सिंह, वार्ड नंबर 7 से जसविंद्र कौर, वार्ड नंबर 8 से पिंकी, वार्ड नंबर 9 से धीरज कुमार, वार्ड नंबर 10 से अजय कुमार, वार्ड नंबर 11 से विजय कुमार, वार्ड नंबर 12 से सतपाल सिंह, वार्ड नंबर 13 से नीरु बाला, वार्ड नंबर 14 से गुरप्रीत, वार्ड नंबर 15 से गुरविद्र सिंह, वार्ड नंबर 16 से गौरव शर्मा व वार्ड नंबर 17 से जोगींद्र कुमार ने पद व गोपनीयता की शपथ ली।

इस मौके पर नगरपालिका सचिव पंकज गुर्जर, पूर्व विधायक , शहरी मंडल अध्यक्ष सुखविंद्र गोयल, हरबंस खन्ना, महेश खन्ना, निजी सचिव शिव दयाल, सुखविंद्र विनायक, रामकीशन सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।