प्रदूषण नियंत्रण विभाग का एसडीओ 28 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार

Pollution Control Department sachkahoon

भिवानी (सच कहूँ/इन्द्रवेश)। भिवानी में सोमवार को प्रदूषण नियंत्रण विभाग (Pollution Control Department) के एसडीओ को 28 हजार रूपए की रिश्वत लेते पकड़ा गया। भिवानी में मुख्यंमंत्री उड़नदस्ता, स्टेट विजिलेस विभाग की टीम ने रेड मारी और प्रदूषण नियंत्रण विभाग के एसडीओ मोहित मुदगिल को रिश्वत सहित काबू किया।

भिवानी के प्रदूषण नियंत्रण विभाग (Pollution Control Department) के एसडीओ द्वारा खानक के क्रेशर मालिक से प्रदूषण की एनओसी देने की एवज में रिश्वत मांगी जा रही थी। रिश्वत तीस हजार रुपए मांगी जा रही थी। जिसमें से दो हजार रुपए पहले ही दे दिए गए थे, बाकि के 28 हजार रुपए सोमवार को एनओसी देने के बाद देने थे। सोमवार को जैसे ही पीड़ित द्वारा रिश्वत के पैसे दिए गए, टीम ने उसे दबोच लिया और उसके खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी। मुख्यमंत्री उड़नदस्ते के डीएसपी संदीप गुलिया ने बताया कि क्रेशर मालिक ने अपना नाम गुप्त रखने को कहा है।

उन्होंने बताया कि पीड़ित का खानक में क्रेशर है तथा उसे क्रेशर चलाने के लिए एनओसी की जरुरत थी। संदीप गुलिया के अनुसार ऑनलाईन प्रार्थना पत्र दिया था, लेकिन बावजूद इसके बार-बार उसे परेशान किया जा रहा था। उन्होंने बताया कि उन्होंने भिवानी डीसी से मुलाकात की और एक ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया। ड्यूटी मैजिस्ट्रेट ने 28 हजार के नोटों पर रंग लगाकर क्रेशर मालिक को दिया था। क्रेशर मालिक ने वे पैसे एसडीओ मोहित मुदगिल को दिए और टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। उन्होंने बताया कि टीम में भिवानी सीआईडी टीम, स्टेट विजीलेंस व मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम शामिल थी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।