संगरूर : एसडीओ ने सीवरेज बोर्ड के कर्मचारी को मारी गोली

कर्मचारी के पैर पर लगी गोली, जख्मी परंतु जानी नुक्सान से बचाव | Crime

संगरूर(सच कहूँ/गुरप्रीत सिंह)। संगरूर के सीवरेज बोर्ड के कर्मचारी का उस समय पर बाल बाल बचाव हो गया जब विभाग के एक एसडीओ ने अपनी रिवाल्वर के साथ उस पर (Crime) गोली चला दी जो उसके पैर पर लगी। जख्मी हालत में उक्त कर्मचारी को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। सिविल अस्पताल में उपचाराधीन सीवरेज बोर्ड के कर्मचारी अशोक कुमार ने बताया कि वह पहले नगर कौंसिल संगरूर में ड्यूटी करते था और अब वह डैपूटेशन और सीवरेज बोर्ड में कर्मचारी है।

उसने बताया कि आज सुबह विभाग के एसडीओ बरनाला यहां दफ़्तर में अपने टीए डीए के मसले संबंधी पहुंचे हुए थे। उसने बताया कि कार्यालय में उनके साथ किसी बात को लेकर तू -तू, मैं-मैं हो गई, जिस के बाद वह गुस्से में कार्यालय से बाहर गए बाहर आकर उसने अपनी रिवाल्वर निकाल कर गोली चला दी उसने बताया कि एसडीओ की ओर से चलाई गोली जमीन के साथ टकरा कर उस के पैर पर आ लगी और उस का पैर जख्मी हो गया, जिसके बाद विभाग के कर्मचारी उसे लेकर सिविल अस्पताल आ गए। अशोक कुमार ने बताया कि उक्त एसडीओ के साथ उनका कोई झगड़ा नहीं और न ही उसके साथ कोई बातचीत हुई थी।

जांच के बाद की जाएगी आगामी कार्रवाई : डीएसपी

  • डीएसपी सतपाल शर्मा ने बताया कि मुझे इस घटना संबंधी अभी ही पता चला है ।
  • सीवरेज बोर्ड के कर्मचारी अशोक कुमार व हरशरन सिंह नामक एसडीओ की ओर से गोली मारी गई है।
  • हम अशोक कुमार का बयान लिखने के लिए पुलिस कर्मचारी को भेज चुके हैं ।
  • उनके बयानों के आधार पर ही पुलिस की ओर से कार्रवाई अमल में लाई जायेगी।
  • हमें प्राथमिक तौर पर सिर्फ इतना ही पता चला है कि एसडीओ का दफ़्तर में
    टीए, डीए को लेकर कोई झगड़ा हुआ था।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।