अलवर में लापता विमंदित बालिका की तलाश

अलवर (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान में अलवर शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र से सोमवार से लापता एक विमंदित बालिका की तलाश कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार लड़की गत 4 साल से मानसिक रूप से परेशान थी। जिसका जयपुर में इलाज चल रहा है और वह एमकॉम तक पढ़ी लिखी है। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेकर पुलिस टीम गठित की है और शहर में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। लड़की के पिता राजेंद्र ने बताया कि 21 नवंबर को दोपहर 2 बजे से उनकी बेटी डिंपल लापता है। इस संबंध में आसपास तलाश किया तो वह कहीं नहीं मिली। इसके बाद इसकी सूचना अलवर शहर कोतवाली पुलिस को दी और उसकी फोटो उपबंध कराई।

यह भी पढ़ें:– पानीपत पुलिस व बदमाशों में मुठभेड़, तीन गिरफ्तार

क्या है मामला

पुलिस ने हालांकि मुकदमा दर्ज कर लिया था लेकिन उसको तलाश करने में कोई सहयोग नहीं किया आज सुबह 11 बजे के बाद जांच अधिकारी मनोज मीणा पीड़ित पिता के साथ सीसीटीवी फुटेज खंगालने के लिए गए हालांकि पुलिस दावा कर रही है कि पीड़ित का पूरा सहयोग किया जा रहा है लेकिन पीड़ित राजेंद्र साहू ने बताया कि उसने आज सुबह 11 बजे तक अपने स्तर पर ही पुत्री को रेलवे स्टेशन बस स्टैंड एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर उसकी तलाश की। कोई सुराख नहीं मिला। युवती मोबाइल का उपयोग नहीं करती थी। दो साल पहले तक उसने पढ़ाई की थी।

इस साल बीएसटीसी का फार्म भरा है। जांच अधिकारी मनोज कुमार मीणा ने बताया कि लड़की एमकॉम पड़ी हुई है और वह 21 नवंबर दोपहर से 2 बजे लापता है उसके पिता के साथ हर जगह साथ जाकर सीसीटीवी फुटेज को देखा जा रहा है लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।