तस्वीरों में देखिए खूबसूरत चचियानगरी आश्रम में आयोजित नामचर्चा की झलकियां

चचिया नगरी (रविन्द्र रियाज\सुशील कुमार)। रविवार को हिमाचल प्रदेश की साध संगत ने चचिया नगरी स्थित सचखंड धाम में बड़ी श्रद्धा व उल्लास के साथ मानवता भलाई कार्य कर मनाया गया। इस अवसर पर आश्रम में भारी तादाद में हिमाचल की साध-संगत पहुंची। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए सर्व धर्म संगम डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत 139 मानवता भलाई कार्यो को करने में जुटी हुई है। इन्हीं कार्यों में शामिल अनाथ मातृ-पितृ सेवास मुहिम के तहत निरंतर साध-संगत इस कार्य में जुटी हुई है।

आज हिमाचल की साध-संगत ने वृद्धजनों को फल-फ्रूट की किटें वितरित की। वहीं साध-संगत का स्नेह व प्यार पाकर बुर्जुग खुशी से झूम उठे। उन्होंने कहा कि डेरा सच्चा सौदा के सेवादार सच में भगवान के फरिश्ते है। क्योंकि जहां उनके अंतिम पड़ाव पर अपने भी साथ छोड़ गए, वहां ये सेवादार उन्हें सहारा दे रहे है। महिला सेवादारों ने कहा कि पूज्य गुरु जी की शिक्षाओं पर चलते हुए आगे भी यह कार्य जारी रखेंगे। आइयें तस्वीरों में देखते हैं खूबसूरत चचियानगरी आश्रम की झलकियां।

पानी पिलाते हुए सेवादार ।

लंगर बनाती हुई बहनें।

आश्रम में जाती हुई साध-संगत।

नामचर्चा में बैठी साध-संगत का दृश्य।

तेरावास का दृश्य।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।