बस्तों का बोझ नहीं ढ़ोएगा बचपन

khairekan School

योजना। पहले चरण में प्रदेश के 22 जिलों के 110 सरकारी स्कूलों का चयन

119 ब्लॉकों में स्थापित होंगे साइंस पार्क

चंडीगढ़ (सच कहूँ/अनिल कक्कड़ )। सरकारी प्राइमरी स्कूलों में पहली कक्षा में पढ़ने वाले बच्चों को बस्तों के बोझ से मुक्ति दिलाने के लिए राज्य सरकार ने कमर कस ली है। योजना के तहत प्रथम चरण में प्रदेश के सभी जिलों के 5-5 व पूरे प्रदेश से 110 स्कूलों का चयनित किए गए हैं। इन बच्चों को अब होमवर्क नहीं दिया जायेगा व पहली कक्षा के बच्चों को अब स्कूल में बस्ता लेकर आने की आवश्यकता नहीं होगी उन्हें स्कूल में ही किताबें मुहैया करवाई जाएंगी।

हर जिले से चयनित किए गए हैं 5-5 स्कूल

इन स्कूलों में सफलता मिलने के बाद राज्य के बाकि सरकारी स्कूलों में भी इस योजना को शुरू किया जायेगा। इसके अलावा हरियाणा सरकार ने राज्य के सभी 119 खण्डों मे एक-एक साईंस पार्क स्थापित करने का भी निर्णय लिया है ताकि बच्चे खेल खेल में साईंस को समझ सकें।

शुक्रवार को यहां सर्व शिक्षा अभियान की 44 वीं कार्यकारी समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे हरियाणा के मुख्य सचिव डी.एस.ढेसी ने सभी जिलों के अतिरिक्त उपायुक्तों को विजिन डाक्यूमेंट-2022 में शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषय को शामिल करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अतिरिक्त उपायुक्त अपने अपने जिलों में ऐसे क्षेत्रों की पहचान करें जहां पर अभी तक शिक्षा का स्तर वाजिब स्थान तक नहीं पहुंच सका है। उन्होंने अधिकारियों को अगले शैक्षणिक सत्र के लिए तैयार होने वाली पाठ्य पुस्तकों के मुद्रण पर विशेष ध्यान देने के भी निर्देश दिए।

सर्व शिक्षा अभियान पर इस साल खर्च होंगे1144 करोड़

बैठक में मुख्य सचिव को बताया गया कि सर्व शिक्षा अभियान के तहत वर्ष 2017-18 के लिए 1144 करोड़ रुपए की वार्षिक कार्य योजना एवं बजट का प्रावधान किया गया है जिसमें लगभग 1031 करोड़ रुपये केंद्र सरकार तथा लगभग 68 करोड़ 76 लाख रुपये राज्य सरकार द्वारा जारी किये गये हैं। प्रदेश में शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने के लिए वर्ष 2017-18 में लगभग 35000 अध्यापकों को प्रशिक्षण दिया जायेगा जिस पर लगभग 5 करोड़ 38 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे।

बैठक में बताया गया कि अक्तूबर माह तक 100 रिसोर्स पर्सनज को प्रशिक्षित किया जायेगा ताकि वे 3000 मौलिक मुख्य अध्यापकों को प्रशिक्षित कर सकें। इस अवसर पर यह भी बताया गया कि सर्व शिक्षा अभियान के तहत किये जा रहे वर्ष 2017-18 में अब तक सिविल वर्क्स के 1459 कार्य पूरे कर लिए गये हैं तथा 557 कार्य प्रगति पर हैं।

दिव्यांग बच्चों की जरूरतों पर भी दिया जाएगा ध्यान

बैठक में बताया गया कि सर्व शिक्षा अभियान के तहत दिव्यांग बच्चों की आवश्यकताओं को पूरा करने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। वर्ष 2017-18 में दिव्यांग बच्चों के लिए सभी 119 खण्डों में मैडिकल एसेसमैंट कैंप लगाए जा चुके हैं। ब्रेल लिपि में पुस्तकें प्रकाशित करवाने के लिए देहरादून संस्थान को आर्डर दे दिया गया है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।