अफगानिस्तान में मारा गया टीटीपी का वरिष्ठ नेता खालिद बलती : पाकिस्तान

इस्लामाबाद (सच कहूँ न्यूज)। प्रतिबंधित तहरीक आई-पाकिस्तान (टीटीपी) का वरिष्ठ नेता खालिद बलती उर्फ मोहम्मद खुरासानी अफगानिस्तान के पश्चिमी प्रांत नंगरहार में मारा गया है। यह जानकारी पाकिस्तान अखबार डॉन ने दी। बलती टीटीपी का आधिकारिक प्रवक्ता रहा था और पाकिस्तान में आम लोगों तथा सुरक्षा बलों पर कई हमलों को अंजाम देने में शामिल था। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में तालिबान द्वारा सत्ता पर कब्जा करने के बाद से बलती अक्सर काबुल का दौरा कर रहा था।

अधिकारी ने बताया कि बलती टीटीपी के विभिन्न गुटों को एकजुट करने की कोशिश कर रहा था और पाकिस्तान में टीटीपी प्रमुख मुफ्ती नूर वली महसूद के साथ आतंकवादी हमले करने की योजना भी बना रहा था। अफगान सरकार के एक प्रवक्ता ने हालांकि टीटीपी के वरिष्ठ सदस्य की हत्या से इनकार किया और कहा कि उनके देश में ऐसी कोई घटना नहीं घटित हुई है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।