Sonipat: हरियाणा की मॉडल शीतल का शव नहर में मिलने से क्षेत्र में सनसनी!

Hanumangarh News
Sanketik photo

बहन ने दर्ज करवाई थी गुमशुदगी की शिकायत

Haryana model Sheetal’s body found: सोनीपत (हरियाणा)। सोनीपत जिले के खांडा गांव के समीप रिलायंस नहर से एक युवती का शव मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान पानीपत निवासी शीतल के रूप में हुई है, जो हरियाणवी संगीत उद्योग में एक मॉडल के रूप में कार्यरत थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, शीतल पानीपत के खलीला माजरा गांव की रहने वाली थी और अपनी बहन नेहा के साथ सतकरतार कॉलोनी में रह रही थी। रविवार को उसकी बहन ने शीतल की गुमशुदगी की शिकायत मतलौड़ा थाना, पानीपत में दर्ज करवाई थी, जिसके आधार पर पुलिस ने उसकी तलाश आरंभ की। Sonipat News

तलाश के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि रिलायंस नहर में एक अज्ञात शव दिखाई दिया है। इसके बाद सोनीपत के खरखोदा थाना क्षेत्र अंतर्गत नहर से शव को बरामद किया गया। प्रारंभिक जांच में यह पुष्टि हुई कि शव शीतल का ही है। एसीपी अजीत सिंह ने बताया, “गुमशुदगी की रिपोर्ट मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज की गई थी। अब युवती का शव मिलने के बाद मामला संदिग्ध लग रहा है। उसी रात एक कार नहर में गिरने की घटना सामने आई थी, जो इसराना निवासी सुनील के नाम पर पंजीकृत थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वाहन को चला रहा युवक तैरकर बाहर निकल गया था। अब यह जानकारी मिली है कि युवती भी उसी वाहन में थी। संभावना है कि उसी युवक ने उसकी हत्या की हो।”

उन्होंने आगे कहा, “युवती के शरीर पर चोटों के निशान पाए गए हैं, जिससे हत्या की आशंका को नकारा नहीं जा सकता। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति और स्पष्ट हो पाएगी।” एसीपी ने यह भी बताया कि आरोपी युवक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और शीघ्र ही उसे हिरासत में लिया जाएगा। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि मृतका और युवक एक-दूसरे को जानते थे और उनके बीच संबंध थे। फिलहाल, पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। Sonipat News

”भारत की बढ़ी परमाणु शक्ति, पाकिस्तान में खौफ़!”SIPRI रिपोर्ट में खुलासा