गिरावट से उबरा बाजार : सेंसेक्स 54.81 और निफ्टी 15.75 अंक चढ़ा

Sensex sachkahoon

मुंबई। विदेशी बाजारों की गिरावट के बावजूद स्थानीय स्तर पर दूरसंचार, पावर और यूटिलिटीज क्षेत्र की कंपनियों में हुई लिवाली के बल पर लगातार दो दिन की गिरावट से उबरकर सेंसेक्स 54.81 और निफ्टी 15.75 अंक की बढ़त पर रहे।
बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 54.81 अंक चढ़कर 58,305.07 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 15.75 अंक बढ़कर 17,369.25 अंक पर रहा। दिग्गज कंपनियों की तरह छोटी और मझौली कंपनियों में लिवाली का जोर अधिक रहा।

बीएसई का मिडकैप 138.21 अंक उछलकर 24,705.29 अंक और स्मॉलकैप 143.82 अंक की छलांग लगाकर 27,645.10 अंक रहा। बीएसई में कुल 3350 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1843 में तेजी जबकि 1346 में नरमी रही। हालांकि इस दौरान 161 कंपनियों के शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। सेंसेक्स में ऊर्जा, वित्त, हेल्थकेयर, बैंकिंग, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और रियल्टी की 0.57 प्रतिशत तक की गिरावट को छोड़कर शेष 13 समूहों में तेजी रही। इस दौरान दूरसंचार समूह के शेयरों में सबसे अधिक 2.40 प्रतिशत की उछाल रही। इसी तरह पावर 1.63, यूटिलिटीज 1.18, कैपिटिल गुड्स 0.96, धातु 0.95, इंडस्ट्रियल्स 0.76, एफएमसीजी 0.74, बेसिक मैटेरियल्स 0.61 और टेक के शेयर 0.59 प्रतिशत चढ़े।

विदेशी बाजारों में गिरावट का रुख रहा

ब्रिटेन का एफटीएसई 1.14 प्रतिशत, जर्मनी का डैक्स 0.28 प्रतिशत, जापान का निक्केई 0.57 प्रतिशत और हांगकांग का हैंगसैंग 2.30 प्रतिशत गिरा जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट 0.49 प्रतिशत की बढ़त पर रहा। सेंसेक्स की शुरूआत कमजोर रही और यह 77.28 अंक गिरकर 58,172.98 पर खुला और बिकवाली के दबाव में दोपहर बाद 58,084.99 के निचले स्तर तक लुढ़क गया। हालांकि सत्र के दौरान लिवाली के बल पर यह 58,334.59 अंक के उच्चतम स्तर पर भी पहुंचा। अंत में पिछले दिवस के 58,250.26 अंक की तुलना में 0.09 प्रतिशत की बढ़त लेकर 58,305.07 अंक पर रहा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।