दिग्गज कंपनियों में लिवाली से 350 अंक चढ़ा सेंसेक्स

Sensex

एफएमसीजी समूह में करीब दो प्रतिशत की तेजी रही

(Domestic shares Market)

मुंबई (एजेंसी)। विदेशों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच बैंकिंग, ऊर्जा और एफएमसीजी समूहों की दिग्गज कंपनियों में लिवाली से बुधवार को घरेलू शेयर बाजार करीब तीन सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुँच गये। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स मंगलवार की गिरावट से उबरता हुआ 349.76 अंक यानी 0.85 फीसदी चढ़कर 41,565.90 अंक पर पहुँच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 93.30 अंक यानी 0.77 प्रतिशत की बढ़त में 12,201.20 अंक पर बंद हुआ।  यह दोनों सूचकांकों का 24 जनवरी के बाद उच्चतम स्तर है।

दिग्गज कंपनियों के विपरीत मझौली और छोटी कंपनियों में निवेशक बिकवाल रहे। बीएसई का मिडकैप 0.29 प्रतिशत की गिरावट में 15,788.98 अंक पर और स्मॉलकैप 0.13 प्रतिशत लुढ़ककर 14,731.05 अंक पर बंद हुआ। कोरोना वायरस के नये मामलों में कमी आने से विदेशों में अधिकतर प्रमुख शेयर बाजार हरे निशान में रहे। एशिया में दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.69 प्रतिशत, जापान का निक्की 0.74 प्रतिशत और हांगकांग का हैंगसेंग तथा चीन का शंघाई कंपोजिट 0.87 प्रतिशत की बढ़त में बंद हुये। (Domestic shares Market) यूरोप में शुरूआती कारोबार में ब्रिटेन के एफटीएसई 0.25 प्रतिशत और जर्मनी का डैक्स 0.63 प्रतिशत मजबूत हुआ।

  • एफएमसीजी समूह में करीब दो प्रतिशत की तेजी रही।
  • ऊर्जा, बैंकिंग, आईटी, टेक और आॅटो समूहों के सूचकांक भी बढ़त में रहे।
  • सेंसेक्स की कंपनियों में हिंदुस्तान यूनिलिवर के शेयर पाँच प्रतिशत चढ़े।
  • भारतीय स्टेट बैंक में करीब डेढ़ फीसदी की गिरावट रही।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।