नौकर बनकर रह रहे आतंकी ने डीजी की हत्या, आतंकी ग्रुप ने कहा-गृहमंत्री को तोहफा

Hemant Lohia Murder

डीजीपी की हत्या के मामले में घरेलु सहायक मुख्य आरोपी, जम्मू-कश्मीर पुलिस

जम्मू (एजेंसी)। जम्मू-कश्मीर जेल विभाग के महानिदेशक हेमंत कुमार लोहिया की हत्या के कुछ घंटों बाद अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) जम्मू क्षेत्र मुकेश सिंह ने मंगलवार को कहा कि घरेलु सहायक हत्या का प्रमुख आरोपी है। सिंह ने कहा हालांकि पुलिस ने आरोपी की तस्वीर जारी कर दी है। एडीजीपी ने एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा, ‘डीजीपी जेल एच के लोहिया की मौत की घटना की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि रामबन निवासी एक घरेलु सहायक यासिर अहमद हत्या का मुख्य आरोपी है। उन्होंने कहा कि घटनास्थल से एकत्र किए गए कुछ सीसीटीवी फुटेज में भी संदिग्ध आरोपी इस अपराध को अंजाम देने के बाद वहां से भागते हुए दिखाई दे रहा हैं।

Hemant Lohia

क्या है मामला:

सिंह ने कहा, ‘आरोपी यासिर करीब छह महीने से डीजीपी के घर में काम कर रहा था और शुरूआती जांच में पता चला कि वह गुस्सैल प्रवृति का था और सूत्रों के अनुसार मानिसक रूप से बीमार भी था। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच के अनुसार अभी तक कोई आतंकी कृत्य स्पष्ट नहीं हुआ है, लेकिन किसी भी संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है और इस मामले में गहन जांच की जा रही है। एडीजीपी ने कहा, ‘आरोपी की मानसिक स्थिति को दशार्ने वाले कुछ दस्तावेजों के अलावा अपराध में प्रयुक्त हथियार को भी जब्त कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि संदिग्ध आरोपी की तस्वीरें प्रसारित की गयी हैं और किसी को भी उसके बारे में कोई सूचना मिलती है या फिर कहीं भी दिखाई देता है तो पुलिस को इसकी सूचना दें। गौरतलब है कि डीजीपी लोहिया का शव सोमवार शाम जम्मू के उदयवाला इलाके में पाया गया।

दोस्त के घर पर थे हेमंत कुमार लोहिया, कमरे में आग देखकर गार्ड पहुंचा, मिला इस हालत में शव

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।